SRILANKA POLITICAL NEWS
श्रीलंका में गहराते आर्थिक और राजनैतिक संकट के बीच राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने देश छोड़ दिया है. गौरतलब हो की राष्ट्रपति गोटाबाया के श्रीलंका छोड़ कर मालदीव जाने की ख़बर सामने आई हैं . इधर राष्ट्रपति के देश छोड़ते ही प्रदर्शनकारी संसद भवन की तरफ आगे बढ़ रहे हैं और तो और बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारीयों कि पीएम हाउस की ओर जानें कि आशंका हैं. गोटाबाया के मालदीव से दुबई जाने की आशंका जताई जा रही है.बताया जा रहा हैं कि दुबई से गोटाबाया अपने आखिरी मंजिल किसी दक्षिण एशियाई देश का रुख करेंगे. मालूम हो कि बीते दिनों प्रदर्शनकारियों ने बडी क्रुरता से राष्ट्रपति भवन पर कब्ज़ा कर लिया था और प्रधानमंत्री के आवास को आग के हवाले कर दिया था. राष्ट्रपति के देश छोड़ते ही श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों के और उग्र होने से हालत लगातार बिगड़ते चली जा रहे हैं. गोटाबाया ने देश छोड़ने के लिए सेना के विमान का प्रयोग किया है. कहा जा रहा है की अपने ही देश में गोटाबाया पिछले कुछ समय से किसी गुप्त स्थान पर छुपकर रह रहे थे. खबरों की मानें तो गोटाबाया ने राष्ट्रपति पद के त्यागपत्र पर हस्ताक्षर कर दिए है, इसका ऐलान आज किया जाएगा. वहीं भारतीय उच्चायोग ने निराधार खबरों का खण्डन किया है जिसमें कहा गया था कि भारत ने श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया की श्रीलंका से बाहर निकलने में मदद की थी. श्रीलंका के अगले राष्ट्रपति के तौर पर रनिल विक्रमसेंघेे का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है, 20 जुलाई तक श्रीलंका के अगले राष्ट्रपति के नाम की घोषणा हो सकती है.