Sridevi Death Anniversary: आखिर श्रीदेवी को कौन सी सताती थी परेशानी ! जब बेटियों पर लगाई ये लगाम

आज दिवंगत बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की डेथ एनिवर्सरी है तो वहीं पर इस मौके पर उन्हें फैंस और करीबियों द्वारा याद किया जा रहा है।

Sridevi Death Anniversary: आखिर श्रीदेवी को कौन सी सताती थी परेशानी ! जब बेटियों पर लगाई ये लगाम

Sridevi Death Anniversary: जैसा कि, आज दिवंगत बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की डेथ एनिवर्सरी है तो वहीं पर इस मौके पर उन्हें फैंस और करीबियों द्वारा याद किया जा रहा है तो वहीं पर किस्से सामने आ रहे है जो उनसे जुड़े है। बेटी जान्हवी ने एक बार बताया था कि, उनकी मां श्रीदेवी उन्हे लेकर काफी प्रोटेक्टिव रही, रखती थी ऐसे ख्याल।

मां की इस आदत पर जान्हवी ने उठाया पर्दा

आपको बताते चलें कि, इसे लेकर जाह्ववी कपूर ने मां की आदत को लेकर बताया कि, हमारी अम्मा मुझे और मेरी बहन को वाशरूम में कभी भी लॉक नहीं लगाने देती थीं. लॉक लगाने की तो बहुत दूर की बात है उनके कमरे के वॉशरूम में लॉक था भी नहीं. अपने घर के बारे में बात करते हुए जाह्ववी कपूर ने बताया था कि यह घर उनकी मां ने खूबसूरती से सजाया हुआ है लेकिन मेरे बाथरूम में आजतक लॉक नहीं लगा क्योंकि मां को डर लगता था कि मैं कहीं बाथरूम में जाकर लड़कों से बात ना करूं. इस वजह से वह मुझे बाथरूम में लॉक नहीं लगाने देती थीं।

जान्हवी के डेब्यू से पहले हुई मौत

आपको बताते चलें कि, एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत अचानक हुई थी जहां पूरी फिल्म इंडस्ट्री को इस बेहतरीन अदाकारा के खोने का झटका लगा था। श्रीदेवी के गुजर जाने के बाद बोनी कपूर दोनों बेटियों के माता-पिता बनते हुए उनके साथ हर वक्त खड़े नजर आते हैं. केवल बोनी कपूर ही नहीं बल्कि बोनी कपूर की पहली शादी के बच्चे अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर भी जाह्ववी और खुशी के सामने ढाल बने खड़े नजर आते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article