श्रीलंका का भारत की ‘पड़ोसी पहले’ और ‘सागर’ नीतियों में अहम स्थान है: जयशंकर -

श्रीलंका का भारत की ‘पड़ोसी पहले’ और ‘सागर’ नीतियों में अहम स्थान है: जयशंकर

कोलंबो, छह जनवरी (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि श्रीलंका का भारत की ‘पड़ोसी पहले ’ और ‘सागर’ नीतियों में अहम स्थान है।

उन्होंने श्रीलंका के शीर्ष नेतृत्व के साथ मुलाकात की और कई प्रमुख क्षेत्रों में निकट सहयोग को और मजबूत बनाने पर चर्चा की।

जयशंकर ने सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डिजिटल शिखर सम्मेलन के बाद संबंधों में हुई प्रगति को आगे बढ़ाते हुए श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से बातचीत की और कई क्षेत्रों में निकट सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा की।

उन्होंने ट्वीट किया ‘‘हमारी पड़ोसी पहले और सागर (क्षेत्र में सभी की सुरक्षा और विकास) नीतियों में श्रीलंका का एक प्रमुख स्थान है।’’

जयशंकर ने इससे पहले राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से मुलाकात की।

विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई दी और कोविड-19 के बाद स्वास्थ्य और आर्थिक सुधार के लिए सहयोग पर चर्चा की।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारत श्रीलंका के विकास में एक विश्वसनीय भागीदार है।’’

भाषा कृष्ण सिम्मी

सिम्मी

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password