Sri Lanka Crisis: देश-दुनियाभर की तमाम ताजातरीन खबरों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर दूसरी तरफ श्रीलंका आर्थिक तंगी के भयावह दौर से गुजर रहा है जहां पर बीते दिनों पहले देश में लगे इमरजेंसी कर्फ्यू को आज सुबह यानि 4 अप्रैल को हटा दिया गया।
सरकार को लेकर जानें क्या है जनता की राय
आपको बताते चलें कि, श्रीलंका में हालात बदतर होने लगे है जहां पर सरकार के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कोलंबो में एक दुकानदार ने बताया, “मैं इस सरकार से खुश नहीं हूं। वे सिर्फ़ अपने बारे में ही सोचते हैं। हमें देश में योग्य नेताओं की ज़रुरत है।”
Sri Lanka | Visuals from Colombo as the nationwide curfew lifted today morning amid economic crisis
“We’re not happy with the govt, they just care about themselves. We need a proper leader in our country,” says a shopkeeper pic.twitter.com/IgDwspHmSf
— ANI (@ANI) April 4, 2022
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म किए थे ब्लैकआउट
आपको बताते चलें कि, बीते दिन पहले सरकार ने आर्थिक संकट के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बैन कर दिया था। बता दें कि, देश आर्थिक तंगी से गुजर रहा है वही पर कई देश मदद पहुंचाने का काम कर कर रहे है जहां पर भारत सरकार ने भी मूलभूत सुविधाओं के अलावा ईधन आदि की सहायता दी है।