Squid Game 3: प्लेयर नंबर 456 का फर्स्ट लुक देख फैंस को राहत, इस दिन रिलीज हो रही सीजन 3
दुनिया में सबसे ज्यादा देखी गई वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ का दूसरा सीजन पिछले साल रिलीज किया गया, पर ये अधूरा था…इसकी कहानी ऐसे मोड़ पर खत्म हुई कि वो फैंस को सस्पेंस में छोड़ गई… फैंस ये जानने के लिए बेकरार हैं कि क्या प्लेयर नंबर 456 मर गया या फिर अपना बदला पूरा करने के लिए अभी जिंदा है! स्क्विड गेम 3′ के फर्स्ट लुक फोटोज को देखा जाए तो पहले प्लेयर नंबर 45 सेओंग गि-हुन की तस्वीर सामने आई है, वो उस जगह पर हैं, जहां सभी खिलाड़ी को रखा जाता है। उनके हाथ में हथकड़ी बंधी है और उन्हें एक बेड से बांध दिया गया है…अब इस पोस्ट को देख फैंस को ये राहत मिली है कि प्लेयर नंबर 456, फ्रंटमैन के साथ मुठभेड़ में बच गया…तस्वीरें साफ बता रही हैं कि असफल विद्रोह के बाद बचे हुए खिलाड़ियों के लिए अगली चुनौती जल्द ही शुरू होगी… अब अगले सीजन के रिलीज की डेट भी सामने आ गई है…ये इसी साल 27 जून को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी…