Advertisment

First Female Fighter Pilot: मोहना सिंह बनीं स्वदेशी लड़ाकू विमान LCA Tejas की पहली महिला Fighter पायलट, जानें डिटेल

First Female Fighter Pilot: भारतीय वायुसेना की स्क्वॉड्रन लीडर मोहना सिंह LCA Tejas उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन गई है। आपको बता दें

author-image
Aman jain
First Female Fighter Pilot

First Female Fighter Pilot

First Female Fighter Pilot: भारतीय वायुसेना की स्क्वॉड्रन लीडर मोहना सिंह LCA Tejas उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन गई है। आपको बता दें कि मोहना सिंह ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह 18 फ्लाइंग बुलेट्स स्क्वाड्रन में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं।

Advertisment

वह देश की पहली महिला लड़ाकू पायलटों में से एक हैं। मोहना 8 साल पहले फाइटर स्ट्रीम में शामिल हुई थी। ये अवनी चतुर्वेदी और भावना कांत के साथ फाइटर स्ट्रीम में आई थीं। मोहना सिंह की इस उपलब्धि ने भारतीय वायु सेना में महिलाओं का नाम और बढ़ गया है।

publive-image

तरंग शक्ति अभ्‍यास का रही हैं हिस्‍सा

देश की पहली महिला फाइटर पायलट्स में से एक स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह कुछ समय पहले जोधपुर में आयोजित 'मेड इन इंडिया' अभियान के तहत हुए 'तरंग शक्ति' अभ्यास का हिस्सा थीं। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में तीनों सेनाओं के उप प्रमुखों ने हिस्सा लिया, जिसमें मोहना सिंह की भी अहम भूमिका रही।

publive-image

मोहना स्क्वाड्रन लीडर भावना कंठ और स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी के साथ उस पहले महिला समूह की सदस्य हैं, जिन्हें भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट के रूप में नियुक्त किया गया था।

Advertisment

ये तीनों पायलट अब पश्चिमी रेगिस्तान के ऊपर Su-30 MKI लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं, जो भारतीय सैन्य इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हो रहा है।

यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर में आज 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू

— ANI Digital (@ani_digital) September 17, 2024


अभी हैं 20 महिला लड़ाकू पायलट (First Female Fighter Pilot)

वर्तमान में भारतीय वायुसेना (IAF) में करीब 20 महिला लड़ाकू पायलट हैं, जो देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह, जो पहले मिग-21 फाइटर जेट उड़ा रही थीं, को हाल ही में पाकिस्तान की सीमा के पास गुजरात के नलिया हवाई अड्डे पर तैनात एलसीए (लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट) स्क्वाड्रन में तैनाती मिली।

Advertisment

हाल ही में एक ऐतिहासिक उड़ान के दौरान, उन्होंने एलसीए तेजस फाइटर जेट में सेना और नौसेना के उप प्रमुखों को प्रशिक्षण दिया और उनकी उड़ान के लिए तैयारी में मदद की। 2016 में सरकार द्वारा महिलाओं के लिए फाइटर पायलट बनने का रास्ता खुला, जिसके बाद महिला पायलट्स ने भारतीय वायुसेना में अपनी जगह बनाई और देश की रक्षा में नए आयाम स्थापित किए।

यह भी पढ़ें- PM Modi: देश के चीफ जस्टिस के घर गणेश पूजन में जाने को लेकर पहली बार बोले पीएम मोदी, जानें क्या कहा

Indian Air Force iaf भारतीय वायुसेना female fighter pilot LCA Tejas Mohana Singh Squadron Leader Mohana Singh Indigenous Fighter Jet Mohana Singh's achievement in Indian Air Force Women in Indian defence forces Indian Air Force's female fighter pilots मोहना सिंह एलसीए तेजस तेजस फाइटर जेट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें