Squad: यंग करीना की एक्शन फिल्म ओटीटी पर इस नवंबर होगी रिलीज, यहां से जानिए डेट...

Squad: यंग करीना की एक्शन फिल्म ओटीटी पर इस नवंबर होगी रिलीज, यहां से जानिए डेट... Squad: Young Kareena's action film will be released on OTT this November, know the date from here...

Squad: यंग करीना की एक्शन फिल्म ओटीटी पर इस नवंबर होगी रिलीज, यहां से जानिए डेट...

मुंबई। बहुचर्चित एक्शन फिल्म 'स्क्वाड'' 12 नवंबर को डिजिटल (ओटीटी) प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म के जरिए अभिनेता रिनजिंग डेनज़ोंगपा और अभिनेत्री मालविका राज अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रहे हैं। ''स्क्वाड'' का निर्माण ज़ी स्टूडियोज और इंडियन मीडिया एंटरटेनमेंट ने मिलकर किया है जबकि इसके निर्देशक निलेश सहाय हैं।

फिल्म की कहानी अपने जीवन में सब कुछ खो चुकी एक छोटी बच्ची और सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है। दिग्गज अभिनेता डैनी डेनज़ोंगपा के बेटे रिनजिंग ने कहा कि अपनी पहली फिल्म में काम करने का अनुभव उनके लिए एक रोलरकोस्टर की सवारी करने जैसा था। फिल्म की शूटिंग बेलारूस में हुई है। रिनजिंग और मालविका के अलावा पूजा बत्रा, मोहन कपूर तथा अमित गौड़ भी फिल्म में अहम भूमिका में दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article