/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Vande-Bharat-Express.jpg)
भोपाल। Vande Bharat Express : रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली तक शुरू होने वाली Vande Bharat Train वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का एक वीडियो भारतीय रेलवे ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। 1 अप्रैल को पीएम मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की जाने वाली इस ट्रेन का वीडियो जारी करते हुए इंडियन रेलवे ने अंत में लिखा - "कमिंग सून"।
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन
बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 1 अप्रैल को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। रेलवे ने इसकी तैयारियां कर ली हैं। जनकारी के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 3 अप्रैल से टिकटें उपलब्ध हो सकती हैं। इसी दिन से यात्रा करने की सुविधा मिल सकती है। यह ट्रेन भोपाल से दिल्ली का सफर लगभग 8 घंटे में पूरा करेगी ।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिए निर्देश
एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के संदर्भ में रानी कमलापति स्टेशन पर आवश्यक स्वच्छता और सौंदर्यीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश पहले ही दे दिए थे। हालांकि, 1 अप्रैल को रानी कमलापति से यात्रा करने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। करीबन 12 ट्रेनों के प्लेटफॉर्म नंबर में यहां बदलाव किया गया है, जिसमें शताब्दी, भोपाल एक्सप्रेस, जनशताब्दी, पंजाब मेल, दुरंतो और अहमदाबाद बरौनी आदि जैसी ट्रेनें शामिल हैं।
रानी कमलापति-दिल्ली-रानी कमलापति वंदे भारत ट्रेन
रेल मंत्रालय के अनुसार रानी कमलापति-दिल्ली-रानी कमलापति वंदे भारत ट्रेन की अधिकतम स्पीड 90 किमी प्रति घंटे की होगी, जो भोपाल से दिल्ली तक 708 किमी का सफर 7 घंटे 45 मिनट में पूरा करेगी। शताब्दी एक्सप्रेस के मुकाबले करीब सवा घंटे पहले यह ट्रेन यात्रियों को पहुंचाएगी। ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से सुबह चलेगी और दोपहर को नई दिल्ली पहुंचेगी। रेल मंत्रालय बहुत जल्द जबलपुर और इंदौर के बीच भी वंदे भारत ट्रेन की तैयारी में है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us