James Anderson Retirement: इंग्लैंड के फास्ट गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की घोषणा की है।
जेम्स एंडरसन ने आज यानी शनिवार को सोशल मीडिया पर संन्यास की घोषणा की है। एंडरसन ने रिटायरमेंट का फैसला इंग्लैंड के टेस्ट कोच ब्रैंडन मैकुलम के साथ बातचीत के बाद लिया।
James Anderson Retirement: विराट के सबसे बड़े दुश्मन ने किया क्रिकेट से सन्यास का ऐलान, जानें कब खेलेंगे आखिरी टेस्टhttps://t.co/I7PhZGMhnn#Cricket #anderson #retirement #ViratKohli #sport pic.twitter.com/IGdboR88Av
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 11, 2024
मैकुलम हाल ही में एंडरसन से मिलने के लिए न्यूजीलैंड से इंग्लैंड पहुंचे थे। इस दौरान एंडरसन को बताया कि वह अब भविष्य की ओर देख रहे हैं और 2025-26 ऐशेज की टीम तैयार करना चाहते हैं।
दोनों ने इस दौरान गोल्फ भी खेला। फिलहाल एंडरसन ब्रेक पर हैं। उन्होंने कहा था कि वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते वह मई के अंत तक ही कोई काउंटी मैच खेल पाएंगे।
Simply the greatest.
— England Cricket (@englandcricket) May 11, 2024
इस दिन खेलेंगे अपना आखिरी मैच
एंडरसन 10 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे।
जुलाई में वे 42 साल के हो जाएंगे। खबर है कि टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम की वजह से उन्होंने यह फैसला किया है। एक गोल्फ मैच के दौरान ब्रेंडन मैकुलम ने जेम्स एंडरसन से कहा था कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भविष्य की ओर देखना शुरू कर दिया है।
इससे साफ हो गया कि टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। इसके बाद ही जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने व्यक्तिगत बयान जारी कर अपने संन्यास की जानकारी दी।
एंडरसन हैं टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे बॉलर
एंडरसन इस साल 2024 की शुरुआत में भारत दौरे पर अपने 700 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। एंडरसन ने साल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ लॉर्ड्स मैदान पर टेस्ट डेब्यू किया था।
तब से लेकर अब तक उन्होंने 187 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है।
Virat Kohli को किया 10 बार आउट
जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली को सात बार आउट किया है, जबकि वनडे क्रिकेट में वह 3 बार ही उन्हें पवेलीयन का रास्ता दिखाया है।
वहीं, किंग कोहली ने जेम्स एंडरसन के खिलाफ टेस्ट में 305 रन और एक दिवसीय क्रिकेट में 26 रन बनाए थे।
इंग्लैंड के लिए खेले इतने मैच
एंडरसन ने मई 2002 से अपने करियर की शुरुआत की थी। एंडरसन ने अपने करियर में इंग्लैंड के लिए 194 वनडे और 19 टी-20 खेले हैं।
उन्होंने ODI में 269 और टी-20 में 18 विकेट लिए। उन्होंने अपना आखिरी वनडे 2015 और आखिरी टी-20 साल 2009 में खेला था।