/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/eeee-1.jpg)
Haryana: यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने रविवार को विभाग से इस्तीफा दे दिया दिया। उन्होंने कहा कि वे नैतिक आधार पर इस्तीफा दे रहे हैं। बता दें कि एक जूनियर महिला एथलेटिक्स कोच की शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस द्वारा संदिप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
बता दें कि भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान सिंह ( 36 ) पर बंधक बनाने का भी आरोप लगाया गया है। इधर मंत्री ने शिकायत में दावा किया था कि कोच ने उनकी छवि खराब की है। मंत्री ने मामले की स्वतंत्र जांच की मांग करते हुए कोच द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज किया। संदीप सिंह ने आरोपों के खारिज करते हुए कहा कि “मुझे उम्मीद है कि मुझ पर लगाए गए झूठे आरोपों की गहन जांच होगी। ये मेरी छवि खराब करने की कोशिश है। मैं जांच होने तक खेल मंत्रालय की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री कौ सौंपता हूं। ”
तुम मुझे खुश रखो
महिला कोच का आरोप है कि मंत्री ने उन्हें चंडीगढ़ स्थित अपनी कोठी पर बुलाया और गलत तरीके से छुआ। मंत्री ने कहा कि तुम्हारा फिगर और फिटनेस बहुत अच्छी तुम मुझे खुश रखो और मैं तुम्हें खुश रखूंगा। कोच का कहना है कि जब मंत्री से इनकार किया तो उन्होंने जबरदस्ती करने की कोशिश की और टी-शर्ट फाड दी। मगर वह मंत्री को धक्का देकर वहां से भाग निकली। घटना के बाद महिला की हरियाणा खेल विभाग में नौकरी लग गई थी।
डीजीपी ने गठित की कमिटी
हरियाणा के डीजीपी ने इस मामले में एसआईटी गठित कर दी है। इसमें आईपीएस ममता सिंह और समर प्रताप सिंह के साथ एचसीपी राजकुमार कौशिक शामिल हैं। डीजीपी की ओर से एसआईटी को निर्देश दिए गए हैं कि वह महिला कोच के आरोपों की बिंदुवार तरीके से जांच करें और जल्द से जल्द इस मामले की रिपोर्ट सौंपी जाए।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us