/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/999999999999999999999.jpg)
Wrestler Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ पहलवानों का धरना जंतर मंतर पर प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी है। प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कुछ कोच पर महिला रेसलर्स के यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। वहीं इस मामले में गुरूवार रात खेल मंत्री के साथ पहलवानों की ढाई घंटों तक मीटिंग चली। खेल मंत्री ने पहलवानों से धरना खत्म करने की अपील की वहीं दूसरी ओर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) को भंग करने पर कुश्ती के धुरंधर अड़े हुए है। हालांकि अभी तक बातचीत बेनतीजा रहा। ऐसे में आज फिर खेल मंत्री के साथ बैठक होगी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/ANI-20230119190943.jpg)
गुरूवार की रात विनेश, बजरंग, साक्षी, अंशु मलिक, रवि दहिया, सरिता मोर समेत प्रदर्शनकारी पहलवानों ने ठाकुर से उनके आवास पर मुलाकात की और कार्रवाई की मांग की। दोनों पक्षों के बीच बैठक देर रात तक जारी रही जिसमें दोनों पक्ष अब तक कोई ठोस समाधान निकालने में विफल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, सरकार चाहती है कि पहलवान अपना विरोध खत्म करें लेकिन खिलाड़ी इस बात पर अड़े हैं कि पहले डब्ल्यूएफआई को भंग किया जाए।
पीटी उषा ने दिया कार्रवाई का भरोसा
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/ANI-20230119163137.jpg)
इसी बीच Indian Olympic Association(IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा ने भी पहलवानों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। उन्होंने ट्विट कर कहा, "आईओए अध्यक्ष के रूप में, मैं सदस्यों के साथ पहलवानों के मौजूदा मामले पर चर्चा कर रही हूं और IOA के लिए एथलीटों का कल्याण और भलाई सबसे ऊपर है। हम एथलीटों से अनुरोध करते हैं कि वे आगे आएं और अपनी चिंताओं को हमारे साथ रखें। " इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम न्याय सुनिश्चित करने के लिए एक पूरी जांच सुनिश्चित करेंगे। हमने भविष्य में उत्पन्न होने वाली ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए एक विशेष समिति बनाने का भी फैसला किया है।
इस्तीफा देने को कहा गया
सूत्रों के मुताबिक, खेल मंत्रालय की तरफ से बृजभूषण सिंह को महासंघ अध्यक्ष पद से 1 दिन में इस्तीफा देने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि मंत्रालय की तरफ से फोन करके उन्हें निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि अगर वह ऐसान नहीं करते हैं तो उन्हें हटाया जाएगा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/Screenshot-2023-01-20-020012.jpg)
बता दें कि ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक, विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट समेत कई भारतीय पहलवान डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण और धमकी देने का आरोप लगाते हुए पिछले दो दिनों से यहां जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us