Spirit First Poster: वंगा के साथ अपनी 25वीं फिल्म पर काम करेंगे प्रभास, इन भाषाओं में होगी रिलीज

Spirit First Poster: वंगा के साथ अपनी 25वीं फिल्म पर काम करेंगे प्रभास, इन भाषाओं में होगी रिलीज Spirit First Poster: Prabhas to work with Vanga on his 25th film, to be released in these languages

Spirit First Poster: वंगा के साथ अपनी 25वीं फिल्म पर काम करेंगे प्रभास, इन भाषाओं में होगी रिलीज

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता प्रभास संदीप रेड्डी वंगा के साथ अगली फिल्म “स्पिरिट” करेंगे। निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। यह फिल्म भूषण कुमार के टी सीरीज और भद्रकाली पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित होगी। वंगा को “कबीर सिंह” के निर्देशक के तौर पर भी जाना जाता है।

निर्माताओं के अनुसार, “स्पिरिट” विश्वभर में हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़, जापानी, मंदारिन और कोरियाई भाषा में रिलीज होगी। प्रभास ने कहा कि “स्पिरिट” उनकी 25वीं फिल्म होगी और उनके प्रशंसकों के लिए एक विशेष फिल्म होगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article