Spicejet Flight: स्पाइसजेट के विमान का टायर फटा, सामने आई ये वजह

नई दिल्ली। स्पाइसजेट की मंगलवार सुबह दुबई से कोच्चि आ रहे एक विमान का टायर फट गया, लेकिन विमान आसानी से उतर गया।

Spicejet Flight: स्पाइसजेट के विमान का टायर फटा, सामने आई ये वजह

नई दिल्ली। स्पाइसजेट की मंगलवार सुबह दुबई से कोच्चि आ रहे एक विमान का टायर फट गया, लेकिन विमान आसानी से उतर गया। विमानन कंपनी ने कहा कि विमान के उतरने के बाद उसके टायर फटने का पता चला।

विमान में सवार यात्रियों की संख्या फिलहाल पता नहीं चल पाई है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘स्पाइसजेट ने चार जुलाई को बोइंग 737 विमान से दुबई और कोच्चि के बीच उड़ान संख्या एसजी-17 संचालित की।

उड़ान के बाद सभी सिस्टम पैरामीटर सामान्य थे

इस मामले में स्पाइसजेट के प्रवक्ता का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया, '4 जुलाई को स्पाइसजेट बोइंग 737 ने उड़ान SG-17, दुबई (DXB) - कोचीन (COK) ऑपरेट की। उड़ान के बाद एनओ 2 के आसपास घूमने के दौरान पाया गया कि टायर फट गया है। उड़ान के दौरान और उड़ान के बाद सभी सिस्टम पैरामीटर सामान्य थे और लैंडिंग स्मूथ थी।'

गौरतलब है कि हालही में इस एयरलाइन (स्पाइसजेट) ने सिटी यूनियन बैंक का कर्ज चुकाया था। जिस वजह से वह चर्चा में रही थी।

ये भी पढ़ें :

SAFF Championship 2023: कुवैत को हराकर भारत ने जीती सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप, नौवीं बार जीता खिताब

PM Modi CG Visit: 1 लाख आमंत्रण पत्र छपवाए, डेढ़ लाख लोगों के शामिल होने का दावा

Sidhi Viral Video: अभद्रता की हदें पार करने वाले वीडियो पर CM शिवराज सिंह चौहान ने लिया संज्ञान

Airtel Data Plan: एयरटेल लाया है Jio से भी सस्ता प्लान, 49 रुपये में पाएं इतना डेटा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article