SpiceJet New Scheme: अब ईएमआई पर भी कर सकेंगे टिकट का भुगतान, स्पाइसजेट ने शुरू की यह खास योजना

SpiceJet New Scheme: अब ईएमआई पर भी कर सकेंगे टिकट का भुगतान, स्पाइसजेट ने शुरू की यह खास योजनाSpiceJet New Scheme: Now you can pay tickets on EMI too, SpiceJet started this special scheme

SpiceJet New Scheme: अब ईएमआई पर भी कर सकेंगे टिकट का भुगतान, स्पाइसजेट ने शुरू की यह खास योजना

नई दिल्ली। स्पाइसजेट ने सोमवार को एक नई योजना शुरू की, जिसके तहत यात्री टिकट के लिए तीन, छह या 12 किस्तों में भुगतान कर सकेंगे। विमानन कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि शुरुआती पेशकश के तहत ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त लागत (बिना ब्याज) के तीन महीने की ईएमआई के विकल्प का लाभ ले सकेंगे। इस योजना का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को कुछ जरूरी दस्तावेज भी लगेंगे। आइए जानते हैं स्पाइसजेट की इस खास सुविधा का लाभ आप किस तरह से ले सकते हैं।

इस तरह मिलेगी सुविधा
कंपनी ने बताया कि ईएमआई योजना का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को पैन नंबर, आधार नंबर या वीआईडी जैसे बुनियादी ब्यौरे देने होंगे और इसे पासवर्ड से सत्यापित करना होगा। ग्राहकों को अपनी यूपीआई आईडी से पहली ईएमआई का भुगतान करना होगा और बाद की ईएमआई उसी यूपीआई आईडी से काट ली जाएगी। स्पाइसजेट ने बताया कि ईएमआई योजना का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को किसी क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का विवरण देने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article