Breaking News: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत, दो गंभीर

Breaking News: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत, दो गंभीर Speeding truck hit the bike, two killed, two serious

Breaking News: कांवड़ियों से भरी ट्रॉली पलटी, 2 की मौत, 6 घायल, 3 को भोपाल किया रेफर

भिंड। प्रदेश में अनलॉक होते ही सड़क दुर्घटनाएं घटित होने लगी हैं। प्रदेश के भिंड जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा मेहगांव थाना क्षेत्र भिंड-ग्वालियर हाइवे जीसकपुरा के पास हुआ है। यहां भिंड की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक को टक्कर मार दी। यह हादसा इतना भीषण था कि मौके पर मौजूद लोगों की भी रूह कांप गई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। साथ ही एंबुलेंस को बुलाया गया। हादसे में घायलों को मेहगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां से डॉक्टर्स ने घायलों को ग्वालियर अस्पताल रेफर कर दिया।

इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का ग्वालियर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार चारों बाइक सावर शादी समारोह में शामिल होकर घर वापस लौट रहे थे। टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ने भागने का प्रयास किया हालांकि हादसे के समय ट्रक के पीछे चल रहे कार चालक की सूचना पर गोहद पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर ट्रक को पकड़ लिया, वहीं ट्रक चालक मौका देखकर फारार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article