Accident News: डिवाइडर से टकराकर पलटी तेज रफ्तार कार, एक की मौत, तीन घायल

Accident News: डिवाइडर से टकराकर पलटी तेज रफ्तार कार, एक की मौत, तीन घायल Speeding car overturned after colliding with divider, one killed, three injured

Accident News: डिवाइडर से टकराकर पलटी तेज रफ्तार कार, एक की मौत, तीन घायल

इंदौर। प्रदेश के इंदौर के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इंदौर के बिजलपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर तीन बार पलटी और फिर जाकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई है। वहीं तीन लोग घायल हो गए हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा इतना भयावह था कि देखने वालों की भी चीखें निकल गईं। हादसे के समय कार में चार लोग सवार थे। इनमें से एक की मौत हो गई है। वहीं अन्य तीन घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामला बिजलपुर गांव फाटे के पास का बताया जा रहा है। राजेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि हमें हादसे की सूचना मिली थी। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

कार हो गई चपटी
टक्कर इतनी तेज थी कि कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह चपटा हो गया। इस हादसे में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र 22 वर्षीय शुभम पुत्र सुनेरसिंह मेहरा निवासी ग्राम सोनवाई पीथमपुर की मौत हो गई। कार में चार लोग सवार थे। इनमें से तीन घायल बताए जा रहे हैं। सूरज मेहरा, संदीप और अशुतोष गिरनार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों मृतक के परिजनों ने बताया कि शनिवार को शुभम दोस्तों के साथ घूमने जाने का बोलकर रात में निकला था। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो उसके मोबाइल पर फोन किया। फोन राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन में लगा। इसके बाद पुलिस ने दुर्घटना की सूचना दी थी। कार में सवार चारों आपस में दोस्त और रिश्तेदार थे। सभी घूमने निकले थे। इसी दौरान कार का हादसा हो गया। पुलिस ने शुभम का शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं घायलों का इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article