Coronavirus in India: नहीं थम रही संक्रमण की रफ्तार, 24 घंटे में 3.53 लाख नए केस, 2812 लोगों की मौत

नई दिल्ली। (भाषा) देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,52,991 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,73,13,163 हुई जबकि वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 28 लाख को पार कर गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में बताया।मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन की गयी जानकारी के अनुसार, संक्रमण से 2,812 लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,95,123 हो गयी है।
📍#COVID19 India Tracker
(As on 26 April, 2021, 08:00 AM)➡️Confirmed cases: 1,73,13,163
➡️Recovered: 1,43,04,382 (82.62%)👍
➡️Active cases: 28,13,658 (16.25%)
➡️Deaths: 1,95,123 (1.13%)#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona#StaySafe @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/ZAbbP2fQcE— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) April 26, 2021
संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि के साथ उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 28,13,658 हो गयी है जो कुल संक्रमितों का 16.25 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर गिरकर 82.62 प्रतिशत हो गयी है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,43,04,382 हो गयी है। मृत्यु दर गिरकर 1.13 हो गयी है।भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे।
2,812 deaths were reported in the last 24 hours.
Ten States account for 79.66% of the new deaths. pic.twitter.com/hCO0hsxbaa
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 26, 2021
इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे। वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक 25 अप्रैल तक 27,93,21,177 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 14,02,367 नमूनों की जांच रविवार को की गयी।