CMF Phone 1 By Nothing leaks: Nothing जल्द ही अपने सब ब्रांड CMF Phone 1 को लॉन्च करेगी. फ़िलहाल CMF by Nothing ने लॉन्च की अधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की है. लेकिन लॉन्च से पहले इस फोन के कुछ की-डिज़ाइन भी लीक हो गए हैं.
CMF, OnePlus के सह-संस्थापक कार्ल पेई के नेतृत्व वाली यूके स्थित स्टार्टअप का एक सब-ब्रांड है. इनका उद्देश्य अपने ग्राहकों के लिए काम बजट में शानदार फोन पेश करना है.
इससे पहले भी CMF by Nothing कंपनी ने स्मार्टवॉच, चार्जर और इयरबड्स जैसे एसेसरीज लॉन्च कर चुकी है. लेकिन अब कंपनी अपना स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है.
CMF Phone 1 संभावित स्पेसिफिकेशन
Display (डिसप्ले)
इस CMF Phone 1 में आपको मोटे बेज़ल के साथ 6.7 इंच की 120Hz OLED का डिस्प्ले दिया जा रहा है. साथ आपको इसमें स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 3 Protection भी दिया जा रहा है. साथ ही 7200 चिपसेट SoC मीडियाटेक डाइमेंशन के साथ आपको इसमें NothingOS 2.6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा रहा है.
Camera (कैमरा)
इस CMF Phone 1 में आपको मिड रेंज के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है. जिसमें 50MP का मेन कैमरा और सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 MP का कैमरा दिया जा रहा है.
Battery (बैटरी)
मोटो जी04एस में 5,000 एमएएच की बैटरी है जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के ज़रिए 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
स्टोरेज और कीमत
इस CMF Phone 1 में आपको 8GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक स्टोरेज दी जा रही है.
रिपोर्ट के अनुसार इस CMF फोन 1 के 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत लगभग 21,000 बताई जा रही है. वहीं 256 GB स्टोरेज की कीमत 23,290 है.
CMF Phone 1की झलक आई सामने
कंपनी ने CMF Phone 1 नामक नए फ़ोन की एक झलक दिखाई है. इस तस्वीर में नारंगी रंग का नकली लेदर पैनल दिखाया गया है जिसके कोने में एक गोलाकार डायल है.
Introducing CMF Phone 1. Wonderful by design.
Leveraging @nothing‘s innovation and meticulous attention to design, it serves as a wonderful entry point to our entire product ecosystem.
As others overlook this category, we’re giving it our full attention.
Coming soon. pic.twitter.com/gaeRCjuTC9
— CMF by Nothing (@cmfbynothing) June 6, 2024
जैसा CMF Buds चार्जिंग केस पर है। इयरफ़ोन केस पर डायल एक लैनयार्ड को पकड़ सकता है. कंपनी ने इस CMF Phone 1 को लेकर जानकारी ट्विटर पर शेयर की हैं.