हाइलाइट्स
-
रानी कमलापति से सहरसा के लिए ट्रेन 22 अप्रैल से शुरू होगी
-
रानी कमलापति से मैसूर के लिए ट्रेन 18 अप्रैल से चलेगी
-
स्पेशल ट्रेनों का हाल्ट नर्मदापुरम और इटारसी में भी होगा
Special Train: पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल के रानी कमलापति (RKMP ) स्टेशन से मैसूर और सरहसा के लिए स्पेशल ट्रेनें चला रहा है।
यह स्पेशनल ट्रेन मैसूर के लिए 15 ट्रिप और सहरना के लिए 10-10 ट्रिप चलेगी। ये ट्रेनें (Special Train) नर्मदापुरम, इटारसी और हरदा में भी रुकेगी।
जिससे यहां के यात्री भी इसका फायदा उठा सकें।
गर्मी की छुट्टियों में लोग मैसूर समेत अन्य टूरिस्ट स्पॉट पर घूमने के लिए पहुंचते हैं।
यात्रा में उन्हें कोई परेशानी ना हो, इसलिए रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनें (Special Train) चलाने का फैसला लिया है।
रानी कमलापति से सहरसा ट्रेन (01663)
एक स्पेशल ट्रेन (Special Train) रानी कमलापति-सहरसा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 10-10 ट्रिप चलेगी।
गाड़ी नंबर 01663 रानी कमलापति-सहरसा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल से 24 जून तक ( प्रत्येक सोमवार ) को रानी कमलापति स्टेशन से शाम 4.30 बजे रवाना होगी।
शाम 5.40 बजे नर्मदापुरम, शाम 6.15 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन (मंगलवार) दोपहर 3.15 बजे सहरसा स्टेशन पहुंचेगी।
सहरसा से रानी कमलापति ट्रेन (01664)
यही स्पेशल ट्रेन (Special Train) नंबर 01664 सहरसा-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 23 अप्रैल से 25 जून तक (प्रत्येक मंगलवार) को सहरसा स्टेशन से शाम 6.30 बजे प्रस्थान करेगी।
मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन (बुधवार) शाम 6.35 बजे इटारसी, शाम 7.20 बजे नर्मदापुरम और रात 9.10 बजे रानी कमलापति स्टेशन आएगी।
कोच कंपोजीशन
इस गाड़ी (Special Train) में 3 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 7 वातानुकूलित तृतीय इकोनोमी श्रेणी, 4 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी एवं 2 जनरेटर कार सहित कुल-22 कोच रहेंगे।
इन स्टेशनों पर होगा हाल्ट
रास्ते में यह गाड़ी (Special Train) दोनों दिशाओं में मानसी, बेगुसराय, बरौनी, हाजीपुर, पाटलीपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नर्मदापुरम स्टेशनों पर रुकेगी।
रानी कमलापति से मैसूर स्पेशल ट्रेन (01662 )
यह स्पेशल ट्रेन (Special Train) संख्या 01662 रानी कमलापति-मैसूर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 18 अप्रैल से 25 जुलाई तक (प्रत्येक गुरुवार) को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 8.30 बजे प्रस्थान कर सुबह 9.30 बजे नर्मदापुरम, सुबह 10.05 बजे इटारसी, सुबह 11.05 बजे हरदा और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन (शुक्रवार) को रात 10.35 बजे मैसूर स्टेशन पहुंचेगी।
मैसूर से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन (01661)
वापसी में यह ट्रेन (Special Train) संख्या 01661 मैसूर-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 20 अप्रैल से 27 जुलाई तक (प्रत्येक शनिवार) को मैसूर स्टेशन से सुबह 7.30 बजे प्रस्थान कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन (रविवार) शाम 6.48 बजे हरदा, रात 8.20 बजे इटारसी, रात 8.48 बजे नर्मदापुरम और रात 10.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
कोच कंपोजीशन
इस (Special Train) गाड़ी में 3 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 7 वातानुकूलित तृतीय इकोनोमी श्रेणी, 4 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी एवं 2 जनरेटर कार सहित कुल-22 कोच रहेंगे।
इन स्टेशनों पर हाल्ट
रास्ते में यह ट्रेन (Special Train) दोनों दिशाओं में नर्मदापुरम, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, मनमाड़, अंकाई, कोपरगांव, बेलापुर,अहमदनगर, दौंड़ जंक्शन, कुर्दुवाड़ी, सोलापुर, होटगी, इंडी रोड, बीजापुर, बगेवादी रोड, अलमाटी, बागलकोट, बादामी, हुबली, कराजगी, हावेरी, रानीबेन्नूर, दावणगेरे, चिकजाजुर, बिरूर, अरसीकेरे, तुमकुर, यशवंतपुर, बैंगलोर शहर, केंगेरी, रामानगरम, मांड्या स्टेशनों पर रुकेगी।