रीवा-इंदौर के लिए स्पेशल ट्रेन: संत हिरदाराम नगर, भोपाल, RKMP पर हॉल्ट, बनखेड़ी में सोमनाथ एक्सप्रेस का अस्थाई स्टॉपेज

MP Train News: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इंदौर और रीवा के बीच स्पेशल सिंगल ट्रिप ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया है।

MP Train News

MP Train News

MP Train News: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इंदौर और रीवा के बीच स्पेशल सिंगल ट्रिप ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन रीवा-इंदौर-रीवा के बीच (Indian Railway) एक-एक चक्कर लगाएगी।

ट्रेन नंबर 02186/02185 रीवा-इंदौर-रीवा स्पेशल ट्रेन रीवा से 6 नवंबर 2024 को और इंदौर से 7 नवंबर को एक-एक फेरे में चलेगी। यह ट्रेन रीवा से रवाना होकर सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, भोपाल, संत हिरदाराम नगर और उज्जैन होते हुए इंदौर पहुंचेगी।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1854041571207118908

बनखेड़ी स्टेशन पर रु‍केगी सोमनाथ एक्सप्रेस

आपको बता दें कि त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने 6 नवंबर से जबलपुर-वेरावल-जबलपुर के बीच चलने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 11464/11463) का अस्थायी ठहराव बनखेड़ी स्टेशन पर देने का निर्णय लिया है।

यह गाड़ी भोपाल (Indian Railway) मंडल के इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, भोपाल और संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर रुकते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएगी।

यह भी पढ़ें- प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर: सालों पुराने पेंशन और सेवा नियम बदलेगी सरकार, बनेगा 4 सदस्यीय समूह

जानें सोमनाथ एक्सप्रेस का शेड्यूल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीनियर डीसीएम ने जानकारी दी है कि 6 नवंबर 2024 से गाड़ी संख्या 11464, जबलपुर- वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस, बनखेड़ी स्टेशन पर शाम 4:15 बजे पहुंचेगी और 4:16 बजे रवाना होगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11463 वेरावल- जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस (Mp Railway Station) 7 नवंबर 2024 से सुबह 10:29 बजे बनखेड़ी स्टेशन पर रुकेगी और 10:30 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद यह गाड़ी मार्ग के अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए जबलपुर पहुंचेगी।

रीवा-इंदौर स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल (MP Train News)

गाड़ी नंबर 02186 रीवा-इंदौर स्पेशल

आपको बता दें कि ये ट्रेन रीवा से रात 8.45 बजे रवाना होगी। सतना 9.45 बजे, मैहर 10.13 बजे, कटनी 11.05 बजे पहुंचकर अगले दिन जबलपुर मध्यरात्रि 12.20 बजे, नरसिंहपुर 1.35 बजे, पिपरिया 2.40 बजे, इटारसी जंक्शन 4.20 बजे, नर्मदापुरम 5.00 बजे, रानी कमलापति 6.10 बजे, भोपाल (Mp Railway Station)  6.30 बजे, संत हिरदाराम नगर 7.00 बजे, उज्जैन 9.00 बजे पहुंचकर सुबह 11.10 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी नंबर 02185 इंदौर-रीवा स्पेशल

आपको बता दें कि ये ट्रेन इंदौर से दोपहर 1 बजे रवाना होगी। उज्जैन 2.25 बजे, शाम 5.20 बजे संत हिरदाराम नगर, शाम 5.50 बजे भोपाल पर हॉल्ट लेगी। रानी कमलापति स्टेशन (Mp Railway Station) पर शाम 6.07 बजे, नर्मदापुरम 7.13 बजे, इटारसी जंक्शन 8 बजे, पिपरिया 9.10 बजे, नरसिंहपुर 10.23 बजे, जबलपुर 11.40 बजे पहुंचकर अगले दिन कटनी मध्य रात्रि 1 बजे, मैहर 1.53 बजे, सतना 2.35 बजे पहुंचकर मध्य रात 3.45 बजे रीवा पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें- क्या एक बार फिर भावांतर की ओर MP सरकार: किसानों के खाते में आ सकती है अंतर की राशि! जानें क्यों बंद हुई थी योजना

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article