हाइलाइट्स
-
अजमेर-दौंड स्पेशल ट्रेन रतलाम होकर चलेगी
-
दोनों दिशाओं में 9-9 फेरे करेगी पूरे
-
ट्रेन का नाम 09657/ 09657 अजमेर-दौंड स्पेशल
Special Train: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेनें (Special Train) लगातार चलाई जा रही हैं।
इसी क्रम में रेलवे रतलाम रेल मंडल से होकर अजमेर से दौंड के बीच स्पेशल ट्रेन (Special Train) का परिचालन करने जा रहा है।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में 9-9 फेरे चलेगी।
अजमेर से हर रविवार को चलकर रात 3.30 बजे रतलाम पहुंचेगी
गाड़ी संख्या 09657 अजमेर दौंड स्पेशल (Special Train) 5 मई से 30 जून तक अजमेर से प्रति रविवार को 19.55 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़ (23.05/23.15, रविवार),
नीमच (00.05/00.07, सोमवार), मंदसौर (00.57/00.59), रतलाम (03.30/03.40) एवं दाहोद (05.25/05.27) होते हुए सोमवार को 18.20 बजे दौंड पहुंचेगी।
ये खबर भी पढ़ें: MP News: उज्जैन के डिप्टी कलेक्टर रेप के आरोप में भोपाल से गिरफ्तार, पीड़िता ने 4 दिन पहले करवाई थी एफआईआर
वापसी में ट्रेन मंगलवार को दोपहर 3.40 बजे रतलाम आएगी
वापसी में गाड़ी (Special Train) संख्या 09658 दौंड अजमेर स्पेशल 6 मई से 1 जुलाई तक दौंड से प्रति सोमवार को 23.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद (12.40/12.42, मंगलवार),
रतलाम (15.40/15.50), मंदसौर (17.08/17.10), नीमच (17.38/17.40) एवं चित्तौड़गढ़ (19.30/19.40) होते हुए मंगलवार को 20.35 बजे अजमेर पहुंचेगी।
ये खबर भी पढ़ें: MP News: फॉर्म भरने की फीस 100 रुपए, 2 हजार तक वसूल रहे थे बिचौलिए; बंसल न्यूज डिजिटल ने चलाई खबर तो हुआ ये बड़ा असर
इन स्टेशनों पर रुकेगी
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, बोईसर,
पनवेल, लोनावाला एवं पुणे स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है।
इस (Special Train) ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।