खास मुलाकात में डॉ.नरोत्तम मिश्रा, BJP के सीनियर लीडर और पूर्व मंत्री हैं डॉ.मिश्रा , संविधान को लेकर भ्रम फैला रही कांग्रेस, राहुल गांधी का वोट चोरी का मुद्दा एक साजिश, रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को बचा रहे राहुल, राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं ,मोदी का विरोध करते-करते देश का विरोध करते हैं संघ हमारी मातृ संस्था, पार्टी में संघ के संस्कार राष्ट्र भक्ति का भाव लेकर जन मानस की सेवा, 2028 में कांग्रेस कहीं नहीं दिखेगी, हार निश्चित CM मोहन यादव में सबको लेकर चलने की भावना, हमारे प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री दोनों ही युवा, सनातन की विपक्ष ने डेंगू और मच्छर से की तुलना, PM मोदीजी ने कहा- सबका साथ, सबका विकास, हम केवल भारत विरोधी मानसिकता के विरोधी हैं, बीजेपी के पास असंख्य कार्यकर्ता और टीम भावना, पार्टी से मिली हर जिम्मेदारी निभाने की कोशिश, हार के लिए मेरी गलती, व्यवहार में परिवर्तन लाऊंगा, दतिया और प्रदेश की सेवा और ताकत से करेंगे, बीजेपी और कांग्रेस की संस्कृति अलग-अलग, बीजेपी में सामूहिक रूप से लिए जाते हैं निर्णय.