Spanish League : एटलेटिको ने सेविला को 2 . 0 से हराकर बढत बनाई

Spanish League : एटलेटिको ने सेविला को 2 . 0 से हराकर बढत बनाई

चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

मैड्रिड, 13 जनवरी ( एपी ) एंजेल कोरिया और साउल निगुएज (Angel Correa and Saul Niguez) के गोलों के दम पर एटलेटिको मैड्रिड (Atlético Madrid) ने सेविला को 2 . 0 से हराकर स्पेनिश लीग फुटबॉल (Spanish League Football) में अपनी बढत मजबूत कर ली ।

एटलेटिको के अब दूसरे स्थान पर काबिज रीयाल मैड्रिड (Real Madrid) से चार अंक अधिक है और उसे दो मैच और खेलने हैं ।

यह उसकी लगातार पांचवीं जीत थी । कोपा डेल रे में तीसरी श्रेणी के क्लब कोरनेला के हाथों हारकर बाहर होने के बाद उसने शानदार वापसी की है ।

एक अन्य मैच में ग्रेनाडा ने ओसासुना को 2 . 0 से हराया ।

एपी

मोना

मोना

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article