नई दिल्ली। यदि आप भी स्पैम कॉल्स और मैसेजेज से परेशान है तो आपके लिए अच्छी खबर है। स्पैम कॉल्स (Spam Call )और मैसेजेज से आने वाली परेशानी को देखते हुए सरकार एक नई प्रणाली लाने वाली है इस तकनीक के बाद यूजर्स को इस परेशानी से छुटकारा मिल सकता है। बहुत सारे यूजर्स ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ (Do Not Disturb) सेवा एक्टिवेट करने के बाद भी वो स्पैम कॉल्स (Spam Call )से परेशान रहते थे। इसी बात को मद्देनज़र रखते हुए ट्राई ने ये कदम उठाये है।
सर्वे में सामने आए ये तथ्य
आपको बताते कि ‘लोकलसर्किल्स’ ने किये सर्वे में पता चला कि करीब 95 प्रतिशत यूजर्स ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ एक्टिव करने के बाद भी उन्हें स्पैम कॉल्स (Spam Call ) और मैसेजेज लगातार मिल रहे है। ये सर्वे देश के 377 जिलों में कराया गया है जो 10 मार्च से 10 मई के बीच में कराया गया । इसमें देश के अलग – अलग स्थानों से 37,000 मोबाइल कास्टूमर्स की राय ली गई।लोकलसर्किल्स के सर्वे में 64 प्रतिशत लोगों ने बताया कि उन्हें हर रोज़ तकरीबन तीन-चार ‘स्पैम’ कॉल (Spam Call )आते है। कई लोगो के पास स्पैम कॉल्स फ्रॉड करने कि नियत से भी आते है जबकि उनका ‘डू नॉट डिस्टर्ब'(Do Not Disturb) एक्टिव रहता है।