कौन है अन्ना मेनन, जो होंगी नए अमेरिकी अंतरिक्ष मिशन की टीम में शामिल

कौन है अन्ना मेनन, जो होंगी नए अमेरिकी अंतरिक्ष मिशन की टीम में शामिल spacex engineer anna menon to join crew of new space mission

कौन है अन्ना मेनन, जो होंगी नए अमेरिकी अंतरिक्ष मिशन की टीम में शामिल

दुनिया के रहीसों में शामिल अरबपति जैरेड इसाकमैन के स्पेस मिशन के चालक दल में अन्ना मेनन शामिल होने जा रही है। अमेरिकी अरबपति जैरेड इसाकमैन ने हाल ही में स्पेश मिशन की घोषणा की है। जैरेड इसाकमैन के इस स्पेशल मिशन में भारतीय मूल की इंजीनियर अन्ना मेनन चालक दल का हिस्सा होंगी। इससे पहले अन्ना मेनन ने इसाकमैन के पहले प्राइवेट स्पेस चालक दल की अगुवाई की थी। अन्ना मेनन स्पेसएक्स में इंजीनियर है। स्पेसएक्स में मेनन चालक दल से सबंधित कार्य और उनके संचालन का कार्य देखती है।

इसाकमैन ने किया था पोलरिस प्रोग्राम का ऐलान

जैरेड इसाकमैन अमेरिका के अबपतियों में आते है। वह शिफ्ट4 कंपनी के संस्थापक एवं सीईओ हैं। इसाकमैन इंस्पिरेशन4 मिशन की कमान संभाल चुके है और अब वह पोलरिस प्रोग्राम की कमान संभाले हुए है। उनके पहले मिशन का नाम पोलरिस डॉन है, जिसे 2022 के अंत में नासा के केनेडी अंतरिक्ष केंद्र से भेजा जाएगा। इस मिशन में भी अन्ना मेनन एक्सपर्ट और मेडिकल अधिकारी हैं।

कौन हैं अनिल मेनन?

जैरेड इसाकमैन के मिशन में शामिल होने वाली भारतीय मूल की अन्ना मेनन अनिल मेनन की पत्नी है। अनिल मेनन के पिता मलयाली है और उनकी माता यूक्रेनी से हैं। वह भी अंतरिक्ष के कई मिशन में अपनी भूमिका निभा चुके है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article