SP ने किया जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

SP ने किया जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम ग्राउण्ड में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में 6 खेलों कब्बड़ी, खो-खो, व्हालीवाल, फुटबॉल, एथेलेटिक्स, कुश्ती खेल का आयोजन किया गया। जिसमें विकास खंड के 148 चयनित खिलाड़ीयों ने प्रतिनिधित्व किया।

publive-image

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए SP जगदीश डावर ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ सभी बच्चे खेलों के क्षेत्रों में भी आगे बड़े ओर खेलो को सभी बच्चे खेल भावना से खेले।
उन्हाैने कहा कि खेल में कोई भी टीम या खिलाड़ी हारता नहीं है एक खिलाड़ी विनर होता हैं तो दूसरा सीखता है। नियमित व्यायाम करे जिससे शारिरिक और मानसिक रूप से व्यक्ति फिट रहता हैं। कार्यक्रम को पूर्व विधायक अरूण भिमावद ने भी संबोधित किया। इस दौरान उपस्थित सभी खिलाड़ीयों को खेल भावना की शपथ भी अतिथियों ने दिलवाई गई। इस अवसर पर एसपी जगदीश डावर फुटबाल खेल मैदान में पहूंचे और खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया व टास करवा कर खेल को प्रारंभ किया।

publive-image

इस अवसर पर एएसपी टी.एस.बघेल, खेल अधिकारी रविंद्र हार्डिया, योगेश मालवीय, घनश्याम मालवीय, दीपेश यादव, सुनील चावड़े, विशाल खाधवी, सिद्धार्थ मितोला आदि का सहारनीय सहयोग रहा।

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article