Shubhawati shukla Gorakhpur: सपा से सुभावती शुक्ला लड़ेंगी योगी के खिलाफ चुनाव, पति रहे हैं बीजेपी के कद्दावर नेता

सपा ने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बड़ा दांव खेला है। दरअसल सपा ने गोरखपुर क्षेत्र की राजनीति के ब्राह्मण चेहरा माने जाने वाले भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष रह चुके दिवंगत उपेंद्र दत्त शुक्ला की पत्नी सुभावती शुक्ला को गोरखपुर से टिकट दिया है।

Shubhawati shukla Gorakhpur: सपा से सुभावती शुक्ला लड़ेंगी योगी के खिलाफ चुनाव, पति रहे हैं बीजेपी के कद्दावर नेता

लखनऊ। सपा ने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बड़ा दांव खेला है। दरअसल सपा ने गोरखपुर क्षेत्र की राजनीति के ब्राह्मण चेहरा माने जाने वाले भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष रह चुके दिवंगत उपेंद्र दत्त शुक्ला की पत्नी सुभावती शुक्ला को गोरखपुर से टिकट दिया है।

भाजपा के कद्दावर नेता थे दिवंगत उपेन्‍द्र शुक्‍ल

भाजपा संगठन के कद्दावर नेताओं में गिने जाने वाले दिवंगत उपेंद्र दत्त शुक्ला गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ मंडल में पार्टी का ब्राह्मण चेहरा थे। पार्टी में लंबे समय तक संगठन की सेवा करने वाले उपेंद्र दत्त शुक्ला विभिन्न पदों पर भी रहे। कौड़ीराम विधानसभा सीट से भाजपा ने उन्हें प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वह चुनाव हार गए।

गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी

योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरखपुर सदर लोकसभा सीट पर 2018 में हुए उपचुनाव में भाजपा ने उन्हें एक बार फिर प्रत्याशी बनाया, लेकिन इस बार भी उपेंद्र शुक्ला सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद से पराजित हो गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की परंपरागत सीट से भाजपा की हार के बाद उपेंद्र शुक्ला सक्रिय राजनीति से दूर होते गए। इस बीच डेढ़ साल पहले उपेंद्र शुक्ला की ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article