BSP को लगा बड़ा झटका, सपा ने पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी के बेटे को बनाया जिला पंचायत अध्यक्ष का उम्मीदवार

BSP को लगा बड़ा झटका, सपा ने पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी के बेटे को बनाया जिला पंचायत अध्यक्ष का उम्मीदवार, SP made former minister Ambika Chaudhary son the candidate of district panchayat

BSP को लगा बड़ा झटका, सपा ने पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी के बेटे को बनाया जिला पंचायत अध्यक्ष का उम्मीदवार

बलिया (उप्र)। (भाषा) समाजवादी पार्टी ने शनिवार को बहुजन समाज पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी के बेटे आनन्द चौधरी को जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है । इसके बाद बसपा विधान मंडल दल के उप नेता उमाशंकर सिंह ने पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी पर विश्वासघात करने का आरोप लगाया हैं । सपा के जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव ने बताया कि दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के निर्देश पर जिला पंचायत वार्ड नम्बर 45 के सदस्य आनन्द चौधरी को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का सपा का उम्मीदवार घोषित किया गया है ।

publive-image

उल्लेखनीय है कि आनन्द बसपा नेता अम्बिका चौधरी के पुत्र हैं । अम्बिका चौधरी मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं । सपा में उठापटक के बाद वह बसपा में शामिल हो गए थे । उधर बसपा विधानमंडल दल के उप नेता उमाशंकर सिंह ने पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी पर विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अम्बिका ने अपने आचरण के अनुरूप कदम उठाया है । उन्होंने कहा है कि अम्बिका चौधरी को सपा ने निकाल दिया तो बसपा ने उन्हें सम्मान दिया तथा फेफना क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया । उन्होंने कहा कि अम्बिका के बेटे आनंद बसपा के उम्मीदवार के रूप में ही जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव जीते तथा बसपा ने उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु अपना उम्मीदवार भी घोषित कर दिया था ।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article