MP SHAJAPUR NEWS: SP ने कार्यालय में तिरंगा ध्वज फहराया, जवानों ने दी सलामी

MP SHAJAPUR NEWS: SP ने कार्यालय में तिरंगा ध्वज फहराया, जवानों ने दी सलामी MP SHAJAPUR NEWS: SP hoisted the tricolor flag in the office, jawans saluted

MP SHAJAPUR NEWS: SP ने कार्यालय में तिरंगा ध्वज फहराया, जवानों ने दी सलामी

(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपेार्ट): जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर SP जगदीश डावर ने ध्वजारोहण कर जवानों से सलामी ली और समस्त पुलिस कर्मियों को बधाई देकर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया।

publive-image

एसपी श्री डावर ने कहा कि हमें अपने आपको हमेशा ऊर्जावान रखते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना है। कभी भी अपने आपको हतोत्साहित नहीं करना चाहिए। इस दौरान उन्हौने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र देकर पुरस्कृत किया उन सभी को बधाई परन्तु ऐसा नहीं है कि जो पुरस्कृत नहीं किये जा सके वो अच्छा काम नहीं कर रहे हैं, हम सब मिलकर एक टीम भावना से कार्य कर रहे हैं और उसका परिणाम भी सबके सामने स्पष्ट रूप से दिख रहा है।

publive-image

एसपी श्री डावर ने पुलिस परिवार के प्रत्येक सदस्यों के साथ ही जिले वासियों को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई भी दी। इस अवसर पर एएसपी टी.एस.बघेल, डीएसपी ए.के.शर्मा, एसडीओपी शाजापुर दीपा डोडवे, एसडीओपी भविष्य भास्कर सहित पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित थे।

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article