Advertisment

सोयाबीन के रेट 6 हजार रुपये करने की मांग: किसान गांव-गांव में सरपंच सचिवों को दे रहे ज्ञापन, मंत्री जी बोले पता नहीं!

Soybean Producer Farmers Protest: किसान संगठन पंचायत स्तर पर सोयाबीन के रेट बढ़ाने की मांग को लेकर सरपंच-सचिवों को ज्ञापन दे रहे हैं...

author-image
Rahul Sharma
Soybean-Producer-Farmers-Protest

Soybean Producer Farmers Protest: मध्य प्रदेश का किसान सोयाबीन के रेट 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग को लेकर गांव-गांव ज्ञापन दे रहे हैं और इधर कृषि मंत्री को इसकी जानकारी नहीं है।

Advertisment

बता दें कि 7 सितंबर तक किसान संगठन पंचायत स्तर पर सोयाबीन के रेट बढ़ाने की मांग को लेकर सरपंच-सचिवों को ज्ञापन दे रहे हैं।

पहले जान लीजिए कृषि मंत्री ने क्या कहा

प्रदेश के दो दर्जन से अधिक जिलों में किसान आंदोलन कर रहे हैं। ज्ञापन देने का ये सिलसिला 1 सितंबर से शुरु हो गया है। इससे पहले 30 अगस्त को युवा किसानों ने डिजिटल प्रोटेस्ट भी किया था।

किसानों की सोयाबीन रेट बढ़ाने की मांग को लेकर जब मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री एंदल सिंह कंषाना से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि किसान की मांग उन तक पहुंची ही नहीं है। अगर मांग आएगी, तो किसान का सम्मान किया जाएगा।

Advertisment

बीजेपी की सदस्यता का विरोध करने की दिग्विजय की अपील

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने किसानों ने बीजेपी के सदस्यता अभियान का विरोध करने की अपील की है। दिग्विजय सिंह ने एक्स पर लिखा कि किसान भाइयों भारतीय जनता पार्टी सदस्य अभियान चला रही है।

https://twitter.com/digvijaya_28/status/1831145330852999541

इसका मुंह तोड़ जवाब देना है, तो इस बार सदस्यता ना लें। अगर आप किसान हो, तो इसका विरोध करो। सोयाबीन का भाव दो और सदस्यता लो।

शिवराज को कांग्रेसियों ने रोक कर याद दिलाया वादा

इधर, दो दिन पहले विदिशा लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर गंजबासौदा पहुंचे केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को कांग्रेसियों ने रोक लिया था।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1831287082314076265

कांग्रेसियों ने उन्हें पुराने वादे याद दिलाते हुए गेहूं का दाम 2700 रुपए प्रति क्विंटल करने और सोयाबीन का दाम 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल कराने की मांग की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

ये भी पढ़ें: ट्रांसफर अब भी दूर की कौड़ी: MP कैबिनेट में फिर नहीं हुई तबादलों पर चर्चा, बार-बार पॉलिसी अटकने की क्या है वजह?

कमलनाथ बोले- सोया प्रदेश का दर्जा दिलाने वालों की मांग पूरी हो

पूर्व सीएम कमलनाथ ने X पर लिखा कि एक तरफ तो 5.47 मिलियन टन उत्पादन के साथ देश में पहला स्थान प्राप्त कर मध्य प्रदेश को 'सोया प्रदेश' का दर्जा मिला है। वहीं, दूसरी तरफ फसल उगाने वाले किसान उपज का सही मूल्य न मिलने से परेशान हैं।

Advertisment

https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1831199109237416275

पिछले कई साल से सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि नहीं हुई है। बाजार भाव चार हजार रुपए प्रति क्विंटल पर अटका है, जबकि किसानों की लागत कई गुना बढ़ गई है।

मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि जिन किसानों ने सोया प्रदेश का तमगा दिलाया, उन किसानों को सोयाबीन का उचित मूल्य प्रदान करना सरकार सुनिश्चित करे।

ये भी पढ़ें: भोपाल में 2 बडे़ प्रदर्शन: राजधानी की सड़कों पर उतरेगी बेरोजगार सेना उधर शिक्षक भर्ती 2018 के उम्मीदवार भी देंगे धरना, पीछे हटे अतिथि!

किसान संगठनों की ये रणनीति

1 से 7 सितंबर तक किसान संगठन अपने अपने इलाकों में सोयाबीन उत्पादक गांवों में ज्ञापन देंगे। अंदाज इस बात का है कि करीब 10 हजार गांवों में सरपंच और सचिवों को ज्ञापन दिया जाएगा।

7 सितंबर तक यदि सरकार किसानों की मांगें पूरी नहीं करती है तो किसान फिर सड़कों पर उतरने (Soybean Rate Kisan Protest) की रणनीति बनाएंगे।

Soybean Producer Farmers Protest Protest In Mp Village Emand To Make Rate 6 Thousand Rupees Per Quintal Krishi Mantri Andal Singh Kanshana Ignorant
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें