कोलकाता, चार जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के कोलकाता जोन के नये पर्यवेक्षक एवं शहर के पूर्व महापौर सोवन चटर्जी पुलिस की अनुमित नहीं मिलने के बावजूद सोमवार को रोड शो का नेतृत्व करेंगे। भगवा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने यह जानकारी दी।
घोष ने कहा कि मध्य कोलकाता के खिदरपुर से होकर भाजपा मुख्यालय तक के निर्धारित मार्ग पर ‘‘शांतिपूर्ण रैली’’ निकाली जाएगी।
घोष ने संवाददताओं से कहा, ‘‘अतीत की तरह, हमें मालूम था कि भाजपा के कार्यक्रमों के लिये पुलिस अनुमति नहीं देगी। नये पद पर सोवन दा का स्वागत करने के लिये यह शांतिपूर्ण रैली है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद हम रैली निकालेंगे।’’
पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि हफ्ते के पहले कार्य दिवस को यातायात जाम होने की आशंका जताते हुए पुलिस ने रैली की अनुमति नहीं दी। इसके बाद रविवार को चटर्जी के आवास पर भाजपा नेताओ की बैठक हुयी जिसमें तय कार्यक्रम के अनुसार रैली निकालने का निर्णय किया गया।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस अगर रैली को आगे बढ़ने से रोकती है तो रैली कालीघाट के रास्ते भाजपा मुख्यालय तक निकाली जा सकती है।
भाषा रंजन रंजन शाहिद
शाहिद