साउथम्पटन ने लिवरपूल को 1-0 से हराया

साउथम्पटन, पांच जनवरी (एपी) साउथम्पटन ने डैनी इंगिस के दूसरे मिनट में किये गये गोल के दम पर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में शीर्ष पर काबिज लिवरपूल को रविवार को यहां 1-0 से हराया।
इस जीत से साउथम्पटन के कोच राल्फ हसेनहेटल भावुक हो गये और अपने आंसू नहीं रोक पाये।
लिवरपूल के पूर्व खिलाड़ी इंगिस ने दूसरे मिनट में साउथम्पटन को बढ़त दिला दी जो आखिर में निर्णायक साबित हुई।
लिवरपूल पिछले तीन मैचों में जीत दर्ज नहीं कर पाया है। उसके अब 17 मैचों में 33 अंक हैं और वह अपने चिर प्रतिद्वंद्वी मैनचेस्टर यूनाईटेड से केवल गोल अंतर के कारण शीर्ष पर है। यूनाईटेड ने हालांकि लिवरपूल से एक मैच कम खेला है।
साउथम्पटन के अब 17 मैचों में 29 अंक हो गये हैं और वह छठे स्थान पर पहुंच गया है।
एपी पंत
पंत