/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ाीुिपल.jpg)
Entertainment: साउथ सुपरस्टार विक्रम के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। बता दें कि Ponniyin Selvan 2 में अपने परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर विक्रम फिल्म की रिहर्सल के दौरान चोटिल हो गए है। बताया जा रहा है कि फिल्म थंगालन के रिहर्सल के दौरान एक्टर के पसली टूट गई है। इस वजह से वह फिल्म की शूटिंग से ब्रेक लेंगे।
[caption id="attachment_215518" align="alignnone" width="1164"]
चियान विक्रम[/caption]
एक्टर के चोट की जानकारी उनके मैनेजर ने दी है। विक्रम और उनके बेटे ध्रुव के मैनेजर ने ट्वीट में लिखा, “पूरे प्यार और सराहना के लिए धन्यवाद। चियान विक्रम को दुनिया भर से PS2 के लिए काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलाहै। विक्रम को रिहर्सल के दौरान चोट लग गई, उनकी पसली टूट गई, जिसके कारण वह थोड़े समय के लिए अपनी थंगालन फिल्म की शूटिंग में शामिल नहीं हो पाएगा। वह आपके प्यार के लिए सभी का शुक्रिया अदा करते हैं और जल्द से जल्द अपने पैरों पर खड़े होने का वादा करते हैं।”
जैसे ही एक्टर के चोटिल होने की खबर सामने आई, फैंस उनके जल्द स्वास्थ्य होने की कामना कर रहे है। एक ने लिखा- 'जब तक हम आपके साथ हैं, आपको कुछ नहीं होगा।'
यह भी पढ़ें...Shahrukh Khan: फैन का हाथ झटकने पर SRK हो रहे बुरी तरह ट्रोल, यूजर बोले- ‘पठान चल गई तो अकड़ आ गई’
बता दें कि फिल्म थंगालन कई दशक पहले कोलार सोने की खदानों में हुई रियल घटनाओं पर आधारित फिल्म है। फिल्म में विक्रम एक स्वदेशी जनजाति के प्रमुख की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का मेकिंग वीडियो हाल ही में जारी किया गया था, जिससे साफ पता चल रहा था कि फिल्म औपनिवेशिक शासन के दौरान की कहानी पर आधारित है।
बता दें कि फिल्म थंगालन को ज्ञानवेलराजा डायरेक्ट कर रहे है। फिल्म में एक्टर विक्रम के अलावा, पसुपति, पार्वती थिरुवोथु, मालविका मोहनन और डैनियल कैल्टागिरोन भी हैं। फिल्म अगले साल यानी 2024 में रिलीज होगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us