हाइलाइट्स
-
श्रीलंका का कोई बल्लेबाज 20 रन भी नहीं बना पाया
-
श्रीलंका टीम 77 रन पर सिमटी, सबसे छोटा स्कोर
-
टारगेट हासिल करने पर दक्षिण अफ्रीका को पसीना छोड़ा
T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका ने टी-20 वर्ल्ड कप में जीत से शुरुआत की है। सोमवार को दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया।
लंकाई कप्तान वानिंदु हसरंगा ने टॉस जीतकर मुश्किल पिच पर बैटिंग का फैसला लिया और उनकी टीम 77 रन पर ढेर हो गई।
बाउंसी विकेट पर साउथ अफ्रीका को भी 78 रन बनाने में 16.2 ओवर लग गए।
टीम ने 4 विकेट गंवा दिए। यानी टारगेट हासिल करने में दक्षिण अफ्रीका को भी पसीना आ गया।
दोनों टीमों का कोई भी बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा नहीं बना सका
न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम के पहले इंटरनेशनल मुकाबले (T20 World Cup) में पिच की कठनाई का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि
कोई भी बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा स्कोर नहीं कर पाया।
मुकाबले में 14 विकेट गिरे। इनमें से पेसर्स ने 9 और स्पिनर्स को 5 विकेट हासिल किए।
इसी मैदान पर भारत का मुकाबला कल आयरलैंड से
नसाउ के इसी ग्राउंड पर भारत 5 जून को आयरलैंड और 9 जून को पाकिस्तान से (T20 World Cup) खेलेगा।
भारत ने अपना इकलौता वॉर्मअप मैच इसी मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ खेला था और जीत हासिल की थी। हालांकि आज के श्रीलंका- साउथ अफ्रीका मैच के रिजल्ट ने इंडियन फैंस के दिमाग पर जोर डाल दिया है।
वे सोच रहे हैं कि भारत के साथ होने वाले शुरुआत दो मुकाबलों में क्या होगा?
श्रीलंका को रास नहीं आई पहले बल्लेबाजी
2014 की चैंपियन टीम श्रीलंका ने ग्रुप डी के इस मुकाबले (T20 World Cup) में टॉस जीतकर पहले बैटिंग की। उसके बल्लेबाजों को यह फैसला रास नहीं आया।
दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को उसके सबसे छोटे स्कोर (Lowest totals) पर आउट कर दिया।
डिकॉक रहे टॉप स्कोरर
दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के इस मैच (T20 World Cup) में गेंदबाजों के दबदबे का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि दो में से किसी भी टीम का बैटर 20 से ज्यादा रन नहीं बना सका।
दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक (20) मैच के टॉप स्कोरर रहे। उनके साथी हेनरिक क्लासेन 19 रन बनाकर नाबाद रहे।
ट्रिस्टन स्टब्स 13 और एडेन मार्करम 12 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने 2 विकेट झटके। वे अपनी टीम के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे।
श्रीलंका के 4 बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके
इससे पहले (T20 World Cup) श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस की टीम 77 रन बनाकर ढेर हो गई। उसकी ओर से सबसे अधिक 19 रन कुसल मेंडिस ने बनाए।
कुसल मेंडिस के अलावा एंजेलो मैथ्यूज (16) और कामिंदु मेंडिस (11) ही दोहरी रनसंख्या छू सके। श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा समेत 4 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके।
ये खबर भी पढ़ें: कर्नाटक से आगे बढ़ा मॉनसून: बेंगलुरु में बारिश ने 133 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, एक दिन में 111.1 मिमी बारिश
एनरिक नॉर्किया प्लेयर ऑफ द मैच
दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नॉर्किया मैच (T20 World Cup) के सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट झटके।
कैगिसो रबाडा और केशव महाराज ने दो-दो विकेट झटके। एक विकेट बार्टमैन के नाम रहा। एनरिक नॉर्किया को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।