South Africa Bar Shooting: दक्षिण अफ्रीका में भीषण गोलीबारी, 14 लोगों की मौत, कई घायल

South Africa Bar Shooting: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की पुलिस ने बताया है कि जोहान्सबर्ग में बार के भीतर भीषण गोलीबारी हुई है, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई. घटना शहर के सोवेटो टाउनशिप में हुई है. पुलिस लेफ्टिनेंट एलियास मावेला ने रविवार को घटना की जानकारी देते हुए बताया, ‘हमें रात के करीब 12:30 बजे फोन आया था.’ उन्होंने बताया, शनिवार और रविवार की आधी रात को गोलीबारी हुई थी. पुलिस ने शुरुआत में घटनास्थल पर आने के बाद कहा था कि 12 लोगों की मौत हुई है. बाद में दो घायल लोगों की भी मौत हो गई. जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 14 पहुंच गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘जब हम घटनास्थल पर आए, तब 12 लोगों को मृत घोषित किया गया था.’
मावेला ने कहा कि अन्य 11 घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था लेकिन उनमें से दो की बाद में मौत हो गई, जिसके बाद आंकड़ा 14 हो गया. ये बार राजधानी के दक्षिणपूर्व में जोहान्सबर्ग की सबसे बड़ी टाउनशिप में सोवेतो के ओर्नाल्डो जिले में स्थित है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने रविवार सुबह घटनास्थल से शवों को हटाकर जांच करने का काम शुरू कर दिया है. तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जबकि एक शख्स को घायल अवस्था में क्रिस हानी बरगवनाथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गौतेंग प्रांत के पुलिस कमिश्नर लेफ्टिनेंट जनरल एलियास मावेला ने कहा कि घटानस्थल पर मिले शवों की संख्या से पता चलता है कि लोगों के एक समूह ने गोलीबारी की है.
बता दें गोली चलाने का अभी तक कारण साफ नहीं हुआ है।
0 Comments