South Actor Vishal: आखिर क्यों इस साउथ एक्टर ने लगाए सेंसर पर गंभीर आरोप, दावों से फैली सनसनी

साउथ के सुपरस्टार विशाल ने सेंसर बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहां- अपनी फिल्म को पास कराने के लिए उन्हें सेंसर को रिश्वत देनी पड़ी है।

South Actor Vishal: आखिर क्यों इस साउथ एक्टर ने लगाए सेंसर पर गंभीर आरोप, दावों से फैली सनसनी

South Actor Vishal: साउथ और बॉलीवुड फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर साउथ के सुपरस्टार विशाल ने सेंसर बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाते हुए बात कही है। यहां पर कहां अपनी फिल्म को पास कराने के लिए उन्हें सेंसर को रिश्वत देनी पड़ी है। इन दावों का वीडियो विशाल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

जानिए वीडियो के जरिए क्या बोले विशाल

आपको बताते चलें, साउथ एक्टर विशाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावों में बैंक अकाउंट और पैसों के ट्रांजैक्शन की भी जानकारी दी है. उन्होंने उन लोगों के नाम भी बताए हैं, जिन्हें पैसे ट्रांसफर किए गए है। विशाल ने लिखा कि, “दो ट्रांजैक्शन हुए. तीन लाख रुपये स्क्रीनिंग के लिए और 3 लाख 50 हज़ार रुपये सर्टिफिकेट के लिए. मैंने ऐसा वक्त अपने करियर में कभी नहीं देखा।

मीडियटर को पैसे देने के अलावा मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं था क्योंकि बहुत कुछ दाव पर लगा हुआ था, मेरी फिल्म आज (28 सितंबर) को रिलीज़ हो रही है. मैं ये महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री और प्रधानमंदी मोदी को अवगत कराना चाहता हूं.”

https://twitter.com/i/status/1707578769450668443

प्रोड्यूसर्स के लिए कर है ये सब बात

यहां पर विशाल ने वीडियो में और आगे कहा कि, ये सब खुद के लिए नहीं बल्कि आने वाले प्रोड्यूसर्स के लिए कर रहे हैं, जो इस तरह से कभी नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, “मेरी मेहनत की कमाई करप्शन में चली जाए? बिल्कुल नहीं.” उन्होंने अपने पोस्ट में सारे सबूत देने की बात भी कही है. विशाल ने साथ में उम्मीद जताई है कि हमेशा की तरह इस बार भी सच की जीत होगी।

जानिए एक्टर विशाल के बारे में

यहां पर मशहूर साउथ एक्टर तमिल की कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते है। यहां पर उनका पूरा नाम विशाल कृष्ण रेड्डी है,  46 साल के विशाल का जन्म तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ। तमिलनाडु से ही एक्टर विशाल ने स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई भी चेन्नई से ही पूरी की। फैमिली में विशाल के पिता जीके रेड्डी फिल्म प्रोड्यूसर हैं और उनके भाई विक्रम कृष्णा अभिनेता और प्रोड्यूसर है।

बता दें,  साल 1989 में तमिल फिल्म ‘जदिक्केथा मूदी’ (Jadikketha Moodi) फिल्म से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था. हालांकि बाद में उन्होंने साल 2004 में तमिल फिल्म ‘चेलामई’ (Chellamae) से लीड एक्टर के तौर पर फिल्मों में शुरुआत की।

ये भी पढ़ें

Acquisition Of A350 Aircraft: AIR INDIA ने गिफ्ट सिटी के माध्यम से पूरा किया पहले ए350 विमान का अधिग्रहण, जानिए क्यों है खास

MP Elections 2023: खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया नहीं लड़ेंगी चुनाव, आलाकमान को लिखी चिठ्ठी

Asian Games 2023: शूटिंग में भारत ने आज जीते 4 मेडल, पलक ने गोल्ड तो ईशा ने जीता सिल्वर

Bihar News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का दौरा आज, विष्णुपद मंदिर में करेंगे पिंडदान

MP Elections 2023: एमपी चुनाव के लिए BSP ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची, इन सीटों पर उतारे उम्मीदवार

Mark Antony, Vishal, CBFC, Censor Board, सेंसर बोर्ड, अभिनेता विशाल,

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article