Sonu Sood: चप्पल की दुकान का प्रमोशन करते नजर आए सोनू, बोले-मेरे नाम पर मिलेगा 20% का डिस्काउंट

श्रीनगर। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद Sonu Sood ने श्रीनगर की एक दुकान पर अचानक पहुंचकर दुकानदार को हैरान करते हुए उसकी दुकान के सामान का प्रचार किया। सूद जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन की संशोधित फिल्म नीति के सिलसिले में इन दिनों श्रीनगर में हैं। सोनू सूद शहर के बटमालू बाजार की एक गली में गये और शमी खान से बातचीत करने लगे जोकि लगभग एक दशक से जूते-चप्पल बेचने का काम करते हैं।
महामारी के दौरान प्रवासी मजदूरों की सहायता को लेकर लोगों की सराहना पाने वाले सूद Sonu Sood ने खान से चप्पलों का दाम पूछा और उन्हें दाम में थोड़ी छूट देने को कहा। सूद ने अपने प्रशंसकों से खान की दुकान से खरीदारी का आग्रह भी किया। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर साझा किये गए एक वीडियो में कहा, ” जो भी जूते खरीदना चाहता हो, शमीम भाई की दुकान पर आए और अगर आप मेरा नाम लेते हैं तो वह आपको दाम में छूट जरूर देंगे।”
https://www.instagram.com/p/CSOTcxvgqtv/?utm_source=ig_web_copy_link