Sonbhadra Honor Killing: प्रेम विवाह से नाराज पांच भाइयों ने बहन और बहनोई को उतारा मौत के घाट, दो गिरफ्तार, तीन फरार

Sonbhadra Honor Killing: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र (Sonbhadra) जिले में ऑनर किलिंग (Honor Killing) का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

Sonbhadra Honor Killing: प्रेम विवाह से नाराज पांच भाइयों ने बहन और बहनोई को उतारा मौत के घाट, दो गिरफ्तार, तीन फरार

हाइलाइट्स 

  • पांच भाइयों ने बहन और बहनोई को उतारा मौत के घाट
  • गुजरात से झूठे वादे पर बुलाया गया घर
  • दो गिरफ्तार, तीन फरार

Sonbhadra Honor Killing: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र (Sonbhadra) जिले में ऑनर किलिंग (Honor Killing) का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पांच सगे भाइयों ने अपनी बहन मुन्नी गुप्ता (Munni Gupta) और बहनोई दुखन साव (Dukhan Saw) की प्रेम विवाह से नाराज होकर हत्या कर दी। दोनों को गुजरात (Gujarat) से झांसे में बुलाकर मिर्जापुर (Mirzapur) से डीसीएम में बैठाया गया और हाथीनाला (Hathinala) के पास मारकर शव फेंक दिए गए। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन फरार हैं। मृतका मुन्नी गुप्ता (Munni Gupta) और उसके पति दुखन साव (Dukhan Saw) ने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी। परिवार इस शादी से नाराज था और इसी नाराजगी ने एक निर्दोष जोड़े की जान ले ली।

गुजरात से झूठे वादे पर बुलाया गया घर

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने दोनों को यह झूठा भरोसा दिलाया कि अब परिवार को शादी से कोई ऐतराज नहीं है और वे वापस घर आकर साथ रह सकते हैं। इस लालच में आकर पति-पत्नी गुजरात (Gujarat) से ट्रेन द्वारा मिर्जापुर (Mirzapur) पहुंचे। वहां परिवार के एक सदस्य ने डीसीएम गाड़ी लेकर उन्हें रिसीव किया। रास्ते में बातचीत सामान्य रही, लेकिन अंदर ही अंदर पांचों भाइयों ने हत्या की साजिश रची हुई थी।

यह भी पढ़ें: Puja Special Trains: त्योहार पर घर जाना है तो इन ट्रेनों में करा लें बुकिंग, पूर्वोत्तर रेलवे ने जारी की ट्रेनों की सूची

हाथीनाला के पास हत्या की वारदात

जैसे ही गाड़ी सोनभद्र जिले के हाथीनाला (Hathinala) क्षेत्र में पहुंची, आरोपियों ने गाड़ी रोककर बहाना बनाया। उसी वक्त उन्होंने दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद बहन मुन्नी गुप्ता का शव मौके पर ही फेंक दिया गया, जबकि दुखन साव के शव को दुद्धी (Duddhi) थाना क्षेत्र के झाड़ियों में छिपा दिया गया। आरोपियों ने सबूत मिटाने की कोशिश में गाड़ी लेकर फरार हो गए।

सोनभद्र में पति-पत्नी की हत्या (Photo- ITG)

दो गिरफ्तार, तीन फरार

पुलिस ने इस सनसनीखेज केस में दो आरोपियों — मुन्ना (Munna) और राहुल (Rahul) — को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, तीन अन्य भाई — अवधेश (Awadhesh), राकेश (Rakesh) और मुकेश (Mukesh) — अब भी फरार हैं। पुलिस अधीक्षक (SP) ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगह दबिश दी जा रही है। आरोपियों के कब्जे से नीले रंग की पिकअप (Blue Pickup Vehicle) भी बरामद की गई है, जिससे दोनों को मारा गया था। सभी आरोपी बिहार के पटना (Patna, Bihar) जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

ऑनर किलिंग के बढ़ते मामले चिंताजनक

यह घटना फिर एक बार समाज में ऑनर किलिंग (Honor Killing) की भयावहता को सामने लाती है। प्रेम विवाह को आज भी कई परिवार सामाजिक "इज्जत" का मुद्दा मानते हैं, जिससे ऐसे जघन्य अपराध घटते जा रहे हैं। कानून के बावजूद ऐसी घटनाएं दिखाती हैं कि समाज में सोच बदलने की सख्त जरूरत है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि हत्या की साजिश कब और कहां रची गई थी, तथा किसने मुख्य भूमिका निभाई।

Amit Shah Zoho Mail: अमित शाह ने जीमेल छोड़ा, स्वदेशी Zoho Mail पर शिफ्ट होकर शेयर की अपनी नई ई-मेल आईडी

Amit Shah Zoho Mail: गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी सरकारी एवं सार्वजनिक संपर्क के लिए Gmail छोड़कर Zoho Mail अपनाया और नई ई-मेल आईडी amitshah.bjp@zohomail.in शेयर की। Zoho के फाउंडर Sridhar Vembu ने इस फैसले को देशी टेक्नोलॉजी अपनाने की प्रेरक उदाहरण बताया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article