महाकुंभ जा रही कार को ट्राले ने मारी टक्कर: रामानुजगंज के हेड कांस्टेबल समेत 6 लोगों की मौत, 6 घायल 3 की हालत गंभीर

Sonbhadra Car Accident Constable die: महाकुंभ जा रहे रामानुजगंज के हेड कांस्टेबल समेत 6 लोगों की एक्सीडेंट में मौत

महाकुंभ जा रही कार को ट्राले ने मारी टक्कर: रामानुजगंज के हेड कांस्टेबल समेत 6 लोगों की मौत, 6 घायल 3 की हालत गंभीर

Sonbhadra Car Accident Constable Die: सोनभद्र में क्रेटा और ट्रेलर की भयंकर टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना गंभीर था कि कई लोग क्रेटा में फंस गए, जिन्हें गाड़ी को काटकर निकाला गया। मृतकों में छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज के रहने वाले हेड कांस्टेबल भी शामिल हैं।


क्रेटा से 7 लोग कुंभ जा रहे थे

हादसा रविवार शाम 7 बजे वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाईवे-5A पर हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली इलाके में हुआ, जब कार सवार 7 लोग छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज से महाकुंभ गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। टक्कर के बाद ट्रेलर एक ट्रक चालक को रौंदते हुए, जो चाय पीने के लिए उतरा था, एक मकान से टकरा गया। इस हादसे में ट्रक चालक की भी मौत हो गई।

हादसे के बाद मची चीख-पुकार

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। कार में कई लोग फंसे हुए थे, जिन्हें निकालने के लिए गैस कटर से दरवाजे काटे गए और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। वहीं घायलों को एम्बुलेंस से चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। बाद में, उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे में घायल दो महिलाओं और युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: अंबिकापुर की MBBS छात्रा की 500 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत: एमपी के जोगी भड़क वाटरफॉल पर हादसा

इन लोगों की गई जान

हादसे में क्रेटा सवार सनाउल्ला खलीफा (40), निवासी रामानुजगंज, छत्तीसगढ़; रवि मिश्रा (45), निवासी मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर; और ट्रक चालक उमाशंकर पटेल उर्फ गुड्डू (40), निवासी ग्राम मदनपुरा, थाना अदलहाट, मिर्जापुर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी और डीएम घटनास्थल पर पहुंचे। उपजिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में घायलों की देखरेख शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: बेमेतरा में 6 शिक्षकों को कलेक्टर ने किया सस्पेंड: 3 हेडमास्टर समेत 5 टीचर्स को कारण बताओ नोटिस, इस वजह से हुई कार्रवाई

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article