हाइलाइट्स
-
पर्यावरण, ट्राइब्स संस्कृति पर करेंगे बस्तर में चर्चा
-
एनर्जी ऑडिटर ने की सोनम वांगचुक से मुलाकात
-
एनर्जी ऑडिटर सौरभ और सोनम की नेचर पर चर्चा
CG News: मशहूर एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक अपने प्रदेश लेह-लद्दाख में है। सोनम वांगचुक के जीवन से प्रेरित मशहूर फिल्म थ्री इडियट्स बनाई गई थी।
नेचर के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले सोनम वांगचुक अब छत्तीसगढ़ के बस्तर आने वाले हैं।
सोनम वांगचुक का छत्तीसगढ़ (CG News) दौरा यहां के आदिवासियों के लिए बड़ा खास हो सकता है। क्योंकि बस्तर दौरे के दौरान सोनम आदिवासियों से भी प्राकृति और पर्यावरण, संस्कृति को लेकर चर्चा कर सकते हैं।
सोनम वांगचुक बस्तर आएंगे (Sonam Wangchuk Visit Bastar), इसको लेकर जानकारी बस्तर के प्रसिद्ध एनर्जी ऑडिटर सौरभ मोतीवाला ने दी है। हालांकि अभी इसकी तारीख तय नहीं हो सकी है।
बस्तर एनर्जी ऑडिटर ने की मुलाकात
बस्तर के एनर्जी ऑडिटर सौरभ मोतीवाला (Energy Auditor Saurabh Motiwala) लेह दौरे पर थे। सौरभ बस्तर (Bastar News) के एकमात्र एनर्जी ऑडिटर हैं। ये ग्रीन एनर्जी वर्ल्ड बैंक कंसल्टेंट भी हैं।
सौरभ के लेह दौरे के दौरान उनकी मुलाकात सोनम वांगचुक से हुई। इस मुलाकात में दोनों के बीच पर्यावरण और आदिवासी संस्कृति (CG News) के मसले पर विस्तार से चर्चा हुई।
इस चर्चा के दौरान सोनम वांगचुक ने बस्तर आने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने सौरभ मोतीवाला से कहा कि लेह और बस्तर के लोकल ट्राइब्स को खुद ही पर्यावरण की रक्षा करना होगी।
प्राकृति का संरक्षण करना हमारी जिम्मेदारी है। हम सब की जिम्मेदारी है।
ये खबर भी पढ़ें: Smoke Pan: स्मोकी पान खाने से 12 साल की बच्ची के पेट में छेद, डॉक्टर्स ने की सर्जरी, जानें क्या हैं इस पान के नुकसान?
कौन है सोनम वांगचुक
मशहूर एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक के जीवन से प्रेरित (CG News) एक मशहूर फिल्म बनी थी। यह मशहूर फिल्म थ्री इडियट्स काफी पसंद की गई थी और इससे युवाओं को काफी प्रेरणा मिली थी।
इस फिल्म के बनने के बाद सोनम वांगचुक बहुत चर्चा में आए थे और उनके जीवन को लोगों ने जानने की कोशिश की थी। उन्होंने लेह-लद्दाख में शिक्षा और पर्यावरण (CG News) को बचाने के लिए कई प्रयास किए हैं और कई आंदोलन भी वो कर चुके हैं। आंदोलन के माध्यम से भी वे चर्चा में रहते हैं।
हिमालय क्षेत्र में ये संदेश पहुंचाना उद्देश्य
लेह लद्दाख में सोमन वांगचुक द्वारा स्थापित हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स सौर ऊर्जा, बेस्ट मैनेजमेंट जैसी तकनीकों में रिसर्च एवं इंप्लीमेंटेशन में काम करता है।
सोमन वांगचुक का काम हिमालय क्षेत्र में जलवायु परिवर्तन को लेकर है। वे जन सामान्य तक पर्यावरण स्वच्छता का संदेश (CG News) पहुंचा रहे हैं। सोनम वांगचुक से उनके ऑफिस में सौरभ मोतीवाला ने मुलाकात की।
जहां अक्षय ऊर्जा एवं जल वायु परिवर्तन के संबंध में वह जो काम कर रहे हैं, उसकी जानकारी सोनम को दी। चर्चा के बाद सोनम ने सौरभ से साथ काम करने की इच्छा जाहिर की।
सोनम लेह लद्दाख में रह रहे लोगों के संस्कृति के संरक्षण एवं पहाड़ों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए मुहिम पर अनशन में बैठे थे।