सोनम रघुवंशी ने कबूला जुर्म: मेघालय पुलिस ने सबूत सामने रखे तो फूट-फूटकर रोई, पूछताछ में बोली- हां मैंने ही पति को मारा

Indore Couple Raja Sonam Raghuvanshi HoneymoonMurder Case Update: ​शिलांग में हनीमून पर गए इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या का जुर्म पत्नी सोनम रघुवंशी ने कबूल कर लिया है। मेघालय पुलिस ने सख्ती दिखाई तो सोनम ने हत्या का पूरा खुलासा कर दिया। पूछताछ के दौरान सोनम फूट-फूटकर रोई और बोली हां मैंने ही पति को मारा है।

Indore Couple Raja Sonam Raghuvanshi HoneymoonMurder Case Update

Indore Couple Raja Sonam Raghuvanshi HoneymoonMurder Case Update

हाइलाइट्स

  • हत्या के बाद इंदौर में देवास नाका में ठहरी थी सोनम
  • सोनम की 3 दिन की पुलिस रिमांड आज हो रही खत्म
  • जांच के लिए शिलांग पुलिस सोनम का लाएगी इंदौर

Indore Couple Raja Sonam Raghuvanshi HoneymoonMurder Case Update: ​शिलांग (Shillong) में हनीमून (Honeymoon) पर गए इंदौर (Indore) के राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की हत्या का जुर्म पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) ने कबूल कर लिया है। शिलांग पुलिस ने पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से हत्या के आरोपी सोनम और राज सहित सभी पांच आरोपियों को आठ दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा हैं।

मेघालय पुलिस (Meghalaya Police) ने सख्ती दिखाई तो सोनम (Sonam) ने हत्या का पूरा खुलासा कर दिया। पूछताछ के दौरान सोनम फूट-फूटकर रोई और बोली हां मैंने ही पति राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi ) को मारा है।

आज खत्म हो रही सोनम की पुलिस रिमांड

हत्या की आरोपी सोनम की पुलिस रिमांड बुधवार को खत्म हो रही है। शिलांग पुलिस सोनम को कोर्ट में पेश कर दोबार पुलिस रिमांड लेगी। यहां से जांच के लिए सोनम को इंदौर लाया जाएगा। सोनम हत्या के बाद इंदौर में जहां-जहां ठहरी थी, उसकी जांच की जाएगी।

हत्या के बाद इंदौर में ठोहरी थी सोनम

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सोनम राजा की हत्या के बाद इंदौर लौटी थी। देवास नाके में किसी फ्लैट या होटल में ठहरी थी। हत्या की साजिश सोनम ने इंदौर में रची थी। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद लौटकर सोनम राज से मिली थी और फिर लौट गई थी।

शिलांग कोर्ट में पेश होंगे हत्या के आरोपी

सोनम, राज सहित अन्य आरोपियों को देखने के लिए शिलांग के सदर पुलिस थाना के बाहर लोगों की भीड़ जुटी। शाम को आरोपियों को सदर थाना से जिला कोर्ट ले जाया गया। कोर्ट के बाहर भी भारी पुलिस तैनात की गई। शिलांग पुलिस ने पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सभी आरोपियों की आठ दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा।

इन बिंदूओं पर होगी जांच

  • राजा हत्याकांड की साजिश सोनम और राज ने रची।
  • राजा की हत्या की प्लानिंग कहां की गई थी ?।
  • सुपारी के पैसे देने वाला हवाला कारोबारी कौन है ?
  • हत्या के आरोपियों से आमना-सामना कराया जाएगा।
  • जांच के लिए राज को भी इंदौर लाया जा सकता है।
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Raja Raghuvanshi Murder Case: चारों आरोपियों ने कबूला जुर्म, सोनम रघुवंशी के सामने ही की थी राजा रघुवंशी की हत्या

Raja Raghuvanshi Murder Case contract killers Confession Indore Crime Branch Sonam

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी के हत्यारे चारों आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है। राज कुशवाहा, विशाल, आकाश और आनंद के बयान की इंदौर क्राइम ब्रांच ने पुष्टि की है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने राजा रघुवंशी की हत्या की है और हत्या के बाद उसका शव गहरी खाई में फेंक दिया था। इस दौरान सोनम भी वहां मौजूद थी। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article