/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Gold-Silver-Price-Today-1.webp)
Gold-Silver-Price-Today
हाइलाइट्स
एक किलो चांदी ₹91,892 की हुई
मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
सोने की कीमतों में गिरावट आई है
Gold-Silver Rate Today: आज यानी 9 जुलाई को सोने की कीमतों में गिरावट आई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 292 रुपये घटकर 72,454 रुपये पर आ गया है. कल इसका भाव 72,746 रुपये प्रति दस ग्राम था.
चांदी की बढ़ी चमक
हालांकि चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली। एक किलो चांदी 159 रुपए चढ़कर 91,892 रुपए में बिक रही है। इससे पहले चांदी 91,733 रुपए किलो प्रति पर थी। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/gold-rate.jpg)
4 महानगरों और भोपाल में सोने का भाव (Gold Silver Price Today)
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/silver-rate.jpg)
दिल्ली: 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 67,250 रुपये और 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 73,350 रुपये है.
मुंबई: 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 67,100 रुपये और 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 73,200 रुपये है.
कोलकाता: 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 67,100 रुपये और 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 73,200 रुपये है.
चेन्नई: 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 67,700 रुपये और 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 73,850 रुपये है.
भोपाल: 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 67,150 रुपये और 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 73,250 रुपये है.
मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं.
IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us