Aaj Sona-Chandi Ke Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 8 मई 2024 को सोने चांदी के भाव में बढ़ोतरी देखने को मिली है. आज सोने के दाम 71 हजार के पार पहुचें हैं तो वहीँ चांदी के भाव 81 हजार रुपये प्रति किलो हो गए हैं.
नेशनल लेवल पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट गोल्ड के दाम 71,725 रूपए (Aaj Sona-Chandi Ke Bhav) है. दूसरी ओर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट वाले सिल्वर की कीमत 81663 रूपए हो गयी है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मंगलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 71668 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज सुबह 71725 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना सस्ता और चांदी महंगी हुई है.
#indicative #Retail selling #Rates for #Jewellery
To get these rates on your phone give a missed call on – 8955664433For more details contact: Saurabh +91 9004120120 / 022- 49098950 / 022- 49098960
Follow us on Twitter : https://t.co/lXovVzctug
Follow us on Instagram :… pic.twitter.com/G6XWuQtm3B
— IBJA (@IBJA1919) May 8, 2024
देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के लेटेस्ट भाव जानें
दिल्ली में 24 कैरेट सोना 72,420 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
भोपाल में 24 कैरेट सोना 72,320 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
इंदौर में 24 कैरेट सोना 72,200 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
रायपुर में 24 कैरेट सोना 72,586 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
बिलासपुर में 24 कैरेट सोना 72,299 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
कोलकाता में 24 कैरेट सोना 71,720 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
चेन्नई में 24 कैरेट सोना 71,990 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
मुंबई में 24 कैरेट सोना 72,270 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
जयपुर 24 कैरेट सोना 71,970 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
हैदराबाद में 24 कैरेट सोना 71,820 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
लखनऊ में 24 कैरेट सोना 71,870 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
पटना में 24 कैरेट सोना 71,870 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
पुणे में 24 कैरेट सोना 72,270 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
गुरुग्राम में 24 कैरेट सोना 71,870 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
बेंगलुरु में 24 कैरेट सोना 71,820 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
टेबल से जानिए कितना महंगा हुआ सोना
शुद्धता | मंगलवार शाम के रेट | बुधवार सुबह का भाव | कितने बदले रेट | |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 999 | 71668 | 71725 | 57 रुपये महंगा |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 995 | 71381 | 71438 | 57 रुपये महंगा |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 916 | 65648 | 65700 | 52 रुपये महंगा |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 750 | 53751 | 53794 | 43 रुपये महंगा |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 585 | 41926 | 41959 | 33 रुपये महंगा |
चांदी (प्रति 10 ग्राम) | 585 | 81661 | 81663 | 2 रुपये महंगी |
अक्षय तृतीया से पहले ग्राहकों को मिली राहत
घरेलू बाजार (domestic market) में सोने-चांदी की कीमतों (gold and silver prices) में कमी ग्राहकों के लिए अच्छा संकेत है। पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी के भाव में आई तेजी के कारण लोग सोना खरीदने से बच रहे थे, मगर अक्षय तृतीया (Third day of Akshaya) के त्योहार से ठीक पहले सोने-चांदी के भाव (Gold Silver Rate Today) में गिरावट से अब ज्वैलर्स को उम्मीद है कि इस साल भी अक्षय तृतीया के दिन अच्छा कारोबार होगा। इस साल अक्षय तृतीया का त्योहार 10 मई को मनाया जाएगा।
मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट (Gold Silver Rate Today) जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।
कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।