दिल दहलाने वाला हादसा, झूमाझटकी में उद्योगपति के बेटे की मौत

इंदौर में गुरूवार को एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ जिसमें एक आर्किटेक्ट Death सिद्धार्थ सोनी की मौके पर ही मौत हो गई.. सिद्धार्थ घर से आफिस जाने के लिए निकले थे..रास्ते में सिद्धार्थ की कार एक एक्टिवा से टकरा गई.. सिद्धार्थ कार से उतरा और एक्टिवा सवार युवक विकास यादव से माफी मांगी लेकिन दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया.. बात झूमाझटकी तक आ पहुंची इसी झूमाझटकी में सिद्धार्थ सड़क पर गिरा और अचानक वहां से गुजर रहे डंपर के पिछले पहिए की चपेट में आ गए.. जिससे सिद्धार्थ की मौके पर ही मौत हो गई… दुख की बात ये है कि सिद्धार्थ सोनी की चार दिन बाद ही मैरिज एनिवर्सरी थी..पुलिस ने एक्टिवा सवार युवक विकास यादव पर गैर इरादन हत्या का मामला दर्ज किया और डंपर चालक को भी गिरफ्तार कर दोनों को जेल भेज दिया.. लेकिन एक छोटे से विवाद ने तीन परिवारों पर असर डाला.. एक की जान चली गई और दो लोगों को जेल की सजा हुई..