कलयुगी बेटे ने चाकू से गोदकर की मां की हत्या

भोपाल। जिस मां ने अपनी औलाद को नौ महीने तक कोख में रखने के बाद उसे जन्म दिया और खून पसीना एक करके पालपोस कर बड़ा किया उसी कलयुगी बेटे ने पैसे नहीं मिलने से नाराज हो कर चाकू से गला रेत कर मां की नृशंस हत्या कर के मां-बेटे के पवित्र कहे जाने वाले रिश्ते को कलंकित कर डाला। घटना भोपाल के हनुमानगंज थाना के इब्राहिमगंज इलाके की है। बताया जा रहा है कि मां ने शराब के लिए रुपए देने से मना किया तो बेटे ने मां की हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया
हनुमानगंज थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर के मुताबिक इब्राहिमगंज निवासी 75 वर्षीय भगवती बाई शाक्य बेटों 55 वर्षीय राजू शाक्य, 48 वर्षीय भगवान शाक्य और छोटे बेटे 42 वर्षीय गोपाल शाक्य के साथ रहती थी। गोपाल आए दिन मां से शराब के लिए पैसे मांगता था। पैसे नहीं मिलने पर वह विवाद करता था। घटना सोमवार शाम 4 बजे की है। सोमवार की शाम को गोपाल के भाई और उनका परिवार घर में नीचे था। भगवती बाई और गोपाल पहली मंजिल पर थे। 7.30 बजे दोनों के बीच विवाद हो गया। गुस्से में गोपाल ने मां पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।