ससुर की जासूसी करने दामाद ने पहना बुर्का: जूते देख पहचान गए घरवाले, बुर्का उतारकर की जमकर की पिटाई, सामने आई वजह

Bhopal News: प्रदेश की राजधानी भोपाल में बागसेवनिया थाना क्षेत्र के अमराई इलाके में एक बेहद अनोखी घटना सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति

burqa news bhopal

Bhopal News: प्रदेश की राजधानी भोपाल में अमराई इलाके के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में एक बेहद अनोखी घटना सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति अपने ससुर की जासूसी करने के लिए बुर्का पहनकर उनके घर पहुंचा।

आपको बता दें कि यह व्यक्ति अकेला नहीं था, बल्कि अपने 3 अन्य साथियों के साथ अपने ससुर पर नजर रखने के लिए उनके घर के आसपास बुर्का पहनकर पहुंच गया।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1850096013627011219

यह भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर: मिड-सेशन में ट्रांसफर करने पर सरकार नहीं सहमत, इस महीने में हो सकते हैं तबादले

जूते से हुई पहचान

इस मामले में ट्विस्ट तब आया जब परिवार के लोगों ने उसकी चालाकी को भांप लिया और उसके जूते देखकर उसकी पहचान कर ली। यह देख घरवालों ने उसे और तीनों साथियों को पकड़ लिया और चारों के बुर्के उतार दिए।

इसके बाद घरवालों ने सभी की जमकर पिटाई कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।

दामाद ने क्यों किया ऐसा, सामने आई वजह

दामाद विशाल सिंह बुर्का पहनकर ससुर के घर में क्यों घुसा था, इसकी वजह सामने आ गई है। दामाद और ससुर की आपस में नहीं बनती है। दामाद को शक था कि ससुर का बाहरी महिलाओं से रिश्ता है। परिवार में दूसरी बेटी की शादी है। दामाद को डर था कि ससुर शादी के लिए बचाए पैसे किसी बाहरी महिला पर खर्च न कर दे, इसलिए वो जासूसी करने बुर्का पहनकर ससुर राजेश के घर में घुसा था।

यह भी पढ़ें- दीपावली के दूसरे दिन 1 नवंबर को छुट्टी घोषित: एक साथ मिलने वाले हैं 3 अवकाश, जानें कब-कब रहेगी छुट्टी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article