Some Wettest Places : भारत में ऐसी कई जगाहें है जहां जलवायु और मौसम कई तरह के देखने को मिलते है। कही साल भर गर्मी तो कहीं साल भर ठंड पड़ती है। तो कही जलवायु और मौसम हमेशा एक जैसा रहता है। भारत में कुछ जगाहें ऐसी भी है। जहां बारिश थमने का नाम नहीं लेती है। इन जहागों पर साल भर धरती गीली रहती है।
मासिनराम, मेघालय (Masinram, Meghalaya)
मेघालय में मासिनराम (Masinram, Meghalaya) की एक जगह है। मासिनराम अधिक बारिश होने के लिए जानी जाती है। इस जगह को दुनिया की सबसे नमी वाली जगह के नाम से जाना जाता है। नमी के चलते इस जगह का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। यहां साल भर में 11, 871 मिमि बारिश होती है।
चेरापूंजी, मेघालय (Cherrapunji, Meghalaya)
मेघालय में मासिनराम के अलावा चेरापुंजी (Cherrapunji, Meghalaya) में भी सालभर बारिश होती है। यहां सालभर में करीब 11,777 मिमी बारिश होती है। चेरापुंजी (Cherrapunji, Meghalaya) दुनिया में सबसे ज्यादा बारिश होने का रिकॉर्ड बना चुकी है। मानसून के दिनों में यहां बिना रुके बारिश होती है। बताया जाता है की यहां अगर एक बार बारिश शुरू तो 15 दिनों तक नहीं रूकती।
डेबुन्डस्चा, कैमरून (Debundscha, Cameroon)
डेबुन्डस्चा कैमरून (Debundscha, Cameroon) गांव अफ्रीका की कैमरून पर्वत की तलहटी में स्थित है। यह अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी है। इस गांव में हर साल 10299 मिमि बारिश होती है। बताया जाता है कि यहां (Debundscha, Cameroon) इतनी बारिश होती है कि यहां के पहाड़ बादलों के रास्ते को रोक देते है।
माउंट वैयाले, काउई (Mount Waiale, Kauai)
यह (Mount Waiale, Kauai) दुनिया में सबसे अधिक और सालभर बारशि होने के नाम से जानी जाती है। यहां सालाना 9,763 मिमि रेनफॉल होता है। यहां (Mount Waiale, Kauai) इतनी बारिश होती है की इस जगह पर पहुंचना आसान नहीं होता है।
एमी शान, सिचुआन प्रांत (Emei Shan, Sichuan Prant)
एमी शान, सिचुआन प्रांत (Emei Shan, Sichuan Prant) चीन में स्थित हैं यह बौद्ध धर्म के पवित्र पर्वतों में से एक है। इस क्षेत्र में लगभग पूरे साल जमकर बारिश होती है। यहां (Emei Shan, Sichuan Prant) के बादलों की दोहरी परत बन जाती है, जिससे भारी बारिश होती है।