School Timing Change: राजधानी में कुछ स्कूलों ने अब भी नहीं बदला समय, जानें कौन से स्कूल आदेश का नहीं कर रहे पालन

School Timing Change: आदेश के बाद भी भोपाल के स्कूल टाइमिंग चेंज नहीं कर रहे। बच्चों को घने कोहरे-ठंड के बीच सुबह से स्कूल जाना पड़ रहा है।

School Timing Change: राजधानी में कुछ स्कूलों ने अब भी नहीं बदला समय, जानें कौन से स्कूल आदेश का नहीं कर रहे पालन

School Timing Change: प्रदेश में कोहरे और शीतलहर की संभावओं के चलते स्कूल शिक्षा विभाग ने 8 जनवरी को को स्कूल की टाइमिंग चेंज (School Timing Change) करने का आदेश दिया है, बावजूद इसके राजधानी भोपाल में ही कुछ स्कूल टाइमिंग (School Timing Change) संबंधी इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं।

आदेश के एक दिन बाद 9 जनवरी को प्रदेश में सिर्फ भोपाल के प्राइवेट स्कूलों ने इस आदेश का पालन यह कहते हुए नहीं किया कि आदेश देर रात को मिला था, इसलिए स्कूलों की टाइमिंग (School Timing Change) 10 जनवरी से चेंज होगी। बावजूद इसके बुधवार को कुछ स्कूल अपने पुराने समय पर ही खुले हैं।

आर्किड स्कूल में ठंड और कोहरे के बीच पहुंचे बच्चे

भोपाल के 11 मील स्थित आर्किड इटंरनेशनल (ज्ञानगंगा) स्कूल बुधवार को भी अपने पुराने समय पर ही खुला। यहां बच्चे सुबह 8.20 बजे से घने कोहरे के बीच पहुंचने लगे थे।

आर्किड इंटरनेशनल स्कूल की बसें भी अपने पुराने समय अनुसार ही चली और कड़ाके की ठंड में बच्चों को लेने के लिए सुबह 7.30 बजे से सोसायटियों में पहुंचने लगी थी।

संबंधित खबर: इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन में School Timing Change, भोपाल में घने कोहरे के बीच ठिठुरते पहुंचे बच्चे, राजधानी में विभाग का आदेश बेअसर

आज भी राजधानी में छाया है कोहरा

राजधानी भोपाल में आज भी सुबह से कोहरा छाया हुआ है। शहर के बाहरी इलाकों में यह ज्यादा घना है। इसके बावजूद कुछ स्कूल ने अपनी टाइमिंग चेंज (School Timing Change) नहीं की। सेंट रॉफेल स्कूल की बसें भी सुबह से ही सड़कों पर दौड़ती नजर आई।

बता दें कि प्रदेश में ग्वालियर, उज्जैन, सागर और इंदौर जैसे शहरों में आदेश के एक दिन बाद ही 9 जनवरी से स्कूलों की टाइमिंग चेंज (School Timing Change) कर दी है।

संबंधित खबर: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर मौसम में बदलाव, सर्द हवाओं से रहेगी रात में ठंड, दिन में तापमान रहेगा समान्य 

20 जनवरी तक सुबह 10 बजे से लगेंगे स्कूल

स्कूल शिक्षा विभाग ने 8 जनवरी को आदेश दिये कि सुबह और दो पालियों में संचालित होने वाले प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूल सुबह 10 बजे से संचालित किये जाएंगे। जो स्कूल सुबह 10.30 बजे से संचालित होते हैं, वे यथावत अपने निर्धारित समय सारिणी अनुसार ही संचालित होंगे। ये आदेश 20 जनवरी तक प्रभावशील रहेगा।

पहली बार प्रदेश के सभी स्कूलों के लिए एक ही आदेश

https://twitter.com/schooledump/status/1744390489170649406

बता दें कि इससे पहले स्कूलों में समय परिवर्तन का संबंधी निर्णय कलेक्टर जिले की परिस्थितियों के अनुसार अलग—अलग लेते थे। उसी आधार पर स्कूल की टाइमिंग (School Timing Change) संबंधी आदेश जारी होते थे।

ऐसा पहली बार हुआ है जब स्कूल टाइमिंग चेंज (School Timing Change) का आदेश विभाग ने पूरे प्रदेश के लिए एक समान जारी किया है।

ये भी पढ़ें:

छत्तीसगढ़ में फिर एक बार बस-ट्रक ड्राइवर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे,सरकार ने हमसे बात नहीं की

Top Hindi News Today: एमपी में आज बहनों के खाते में आएगी लाड़ली बहना योजना की आठवीं किस्त, छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट की बैठक आज, हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रक-बस ड्राइवर की ​अनिश्चितकालीन हड़ताल आज से

Man and Lizard Love: मजदूर और बेजुबान छिपकली का अनूठा प्यार, जानकर आप भी कहेंगे वाह

10 Jan 2024 Rashifal: कर्क राशियों के बिगड़े काम बनेंगे, क्या कहती है आपकी राशि

मध्‍य प्रदेश में चार IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, समीर यादव को मिली SP सीएम सुरक्षा की जिम्‍मेदारी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article