Action On Som Distillery: सोम डिस्टिलरी के खिलाफ बड़ा एक्शन, बाल मजदूरी के केस में कंपनी का लाइसेंस सस्पेंड

Action On Som Distillery: बाल मजदूरी के केस में सोम डिस्टलरी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है। डिस्टलरी का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है।

Action On Som Distillery: सोम डिस्टिलरी के खिलाफ बड़ा एक्शन, बाल मजदूरी के केस में कंपनी का लाइसेंस सस्पेंड

Action On Som Distillery: शराब बनाने वाली कंपनी सोम डिस्टलरी के खिलाफ मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। बाल मजदूरी के केस में कंपनी का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है। सोम डिस्टलरी में 59 नाबालिग शराब की पैकिंग करते हुए पाए गए थे। इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी नाराजगी जताई थी।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1803418793932103721

अब तक ये सस्पेंड

सोम डिस्टरी में बाल मजदूरी मामले में अब तक जिला आबकारी अधिकारी, 3 आबकारी SI और एक श्रम निरीक्षक सस्पेंड हो चुके हैं।

order

order 2

order 3

सोम डिस्टरी में काम करते मिले थे 59 बच्चे

रायसेन के सेहतगंज में सोम डिस्टलरी के प्लांट पर 15 जून को 59 बच्चे काम करते पाए गए थे। गैर-सरकारी संस्था 'बचपन बचाओ' की शिकायत पर रायसेन के सेहतगंज प्लांट से बाल संरक्षण आयोग की टीम ने बच्चों को छुड़ाया था। सीएम मोहन यादव ने सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया था।

ये खबर भी पढ़ें:छिंदवाड़ा में Congress का प्रत्याशी घोषित, धीरेंद्र शाह के नाम पर लगी मुहर, कल भरेंगे नामांकन

गल गई थी बच्चों के हाथों की चमड़ी

सोम डिस्टलरी बच्चों से 15-15 घंटे काम करा रही थी। बच्चे शराब की पैकिंग कर रहे थे। उनके हाथों की चमड़ी गलने लगी थी। आबकारी विभाग ने कंपनी को नोटिस देकर जवाब मांगा था, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। अब सरकार ने सोम डिस्टलरी को सील करने के आदेश जारी कर दिए हैं। 20 दिन या आबकारी विभाग की रिपोर्ट आने तक सोम डिस्टलरी का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article