Habibganj Railway Station: हबीबगंज स्टेशन पर लगाए जा रहे सोलर पैनल, हर महीने बचेंगे 15 लाख रुपए

Habibganj Railway Station: हबीबगंज स्टेशन पर लगाए जा रहे सोलर पैनल, हर महीने बचेंगे 15 लाख रुपए Solar panels being installed at Habibganj station, 15 lakh rupees will be saved every month

Habibganj Railway Station: हबीबगंज स्टेशन पर लगाए जा रहे सोलर पैनल, हर महीने बचेंगे 15 लाख रुपए

भोपाल। हबीबगंज रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म के शेड पर सोलर पैनल इंस्टॉल किए जा रहे हैं। इन पैनल से हर दिन करीब 960 किलो वाट बिजली पैदा होगी। वहीं री-डेवलपमेंट के बाद स्टेशन पर 900 किलो वाट बिजली हर दिन खर्च होगी। ऐसे में 60 किलो वाट बिजली हर दिन बचेगी। अभी स्टेशन का बिल हर माह करीब 7 लाख रुपए आता है। रीडेवलपमेंट के बाद एक अनुमान के मुताबिक बिजली का बिल 15 लाख तक पहुंच सकता है। ऐसे में इन सोलर पैनल के उपयोग से स्टेशन जगमग होगा और ये 15 लाख रुपए भी बचेंगे।

बंसल हबीबगंज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सोलर पैनल इंस्टालेशन का काम इस महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा। हबीबगंज स्टेशन पर लगाए जा रहे सोलर सिस्टम से परिसर में 1 दिन में 960 किलो वाट बिजली का उत्पादन होगा। यह उत्पादन स्टेशन की 1 दिन की जरूरत 900 किलो वाट है। बंसल हबीबगंज पांथवे प्राइवेट लिमिटेड के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर आबू आसिफ ने बताया कि कनेक्शन चल रहे हैं जल्दी सिस्टम शुरू कर लिया जाएगा।

publive-image

publive-imagepublive-imagepublive-imagepublive-imagepublive-imagepublive-imagepublive-imagepublive-imagepublive-image

50 ट्रेनों को भी मिलेगा हॉल्ट
हबीबगंज स्टेशन पर राजधानी, संपर्क क्रांति जैसी प्रीमियम समेत 50 ट्रेनों को हॉल्ट देने की भी तैयारी की जा रही है। स्टेशन पर रीडेवलपमेंट के बाद रेलवे बोर्ड इसकी घोषणा करेगा। इससे जहां भोपाल रेलवे स्टेशन का लोड कम होगा, वहीं मिसरोद, होशंगाबाद रोड, कोलार क्षेत्र, अरेरा कॉलोनी, त्रिलंगा, बावड़िया कला समेत दो दर्जन से ज्यादा नए शहर के इलाकों के यात्रियों को हबीबगंज स्टेशन पर ही प्रीमियम ट्रेन मिलने लगेगीं। भोपाल रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश के मुताबिक हबीबगंज स्टेशन पर रेलवे मुख्यालय की सहमति से ट्रेनों के हॉल्ट बढ़ाए जाएंगे। अभी हबीबगंज स्टेशन पर 98 ट्रेनें आती हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article